रायपुर:छत्तीसगढ़ से गढ़वा आए दो तांत्रिक बाबाओं को पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं और ठगी की कोशिश कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह गांव पहुंचे और ओझाओं को एक लाख रुपए देते हुए मंत्र के जरिये उनके अंदर कुछ परिवर्तन करने को कहा. इसके बाद दोनों घबरा गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
भूत भगाने के नाम पर ठगी की कोशिश
गढ़वा के मेढना खुर्द गांव के कुछ लोग अंधविश्वास में पड़कर अपने घर में भूत के प्रवेश को रोकने के लिए छतीसगढ़ से दो ओझा को बुलाये थे. दोनों ओझा उनके घर को भूत विरोधी मंत्र से बांधने आये थे और ग्रामीणों को अंधविश्वास का पाठ पढ़ा रहे थे. वे भूत को असीम शक्तिशाली बताते हुए भूत भगाने में लग गए. इसे देख वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन किसी ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए. उन्होंने ओझाओं को बुलाकर उनके गुण की जानकारी ली, जिसके बाद ओझाओं ने खुद के ढोंगी होने की बात स्वीकार की.
पढ़ें- पुलिस ने तैयार की ड्रग्स मामले में शामिल लोगों की सूची, सामने आए 56 के नाम
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को अंधविश्वास के प्रति जागरूक किया गया है. ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे इन चीजों में कभी विश्वास नहीं करेंगे और इस तरह के अंधविश्वास फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस को सूचना देंगे.