रायपुर:राजद्रोह और आय से अधिक संपत्ति के मामले में घिरे निलंबित एडीजी जीपी सिंह (ADG GP Singh) के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. रायपुर पुलिस (Raipur Police) गुरुवार को वारंट लेकर उनके घर पहुंची. पुलिस लाइन (Raipur Police Line) स्थित उनके निवास में राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में आधा दर्जन से अधिक पुलिस के जवान कोर्ट से जारी सर्च वारंट लेकर उनके घर की तलाशी ले रही हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस निलबिंत आईपीएस अफसर जीपी सिंह के कंप्यूटर को भी खंगाल रही है.
निलंबित आईपीएस अफसर जीपी सिंह ने हाइकोर्ट में एसीबी द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर याचिका लगाई थी. जिसकी सुनवाई गुरुवार को हुई. इस मामले में हाइकोर्ट ने राज्य सरकार से केस डायरी मांगी है. जीपी सिंह ने अंतरिम राहत की मांग अपनी पहली याचिका में की है, उस पर कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है. सरकार का जवाब आने के बाद ही अंतरिम राहत को लेकर सुनवाई होगी. मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी.
निलंबित IPS जीपी सिंह को राहत नहीं, HC ने राज्य सरकार से मांगी केस डायरी, घर पहुंची पुलिस
सीबीआई जांच की मांग
याचिका में जीपी सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने एसीबी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है, साथ पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अपील की है.