छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 13 जुआरियों से 10 लाख 62 हजार रुपये जब्त

रायपुर पुलिस जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 13 जुआरियों से 10 लाख 62 हजार रुपये जब्त किया है, जिसमें छात्र, नेता और कांग्रेस नेता भी शामिल है.

gambling
जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश

By

Published : Jun 1, 2022, 7:52 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने जुआ पर बड़ी कार्रवाई की. एसीसीयू ने देर शाम जुआ के फड़ पर दबिश दी है, जहां टीम ने 13 जुआरियों के कब्जे से 10 लाख 62 हजार रुपये के साथ ताश की पत्ती बरामद की है. शातिर जुआरियों में शहर के कई नामचीन व्यक्ति भी शामिल है. वहीं 13 जुआरियों में 4 कांग्रेसी भी शामिल है. एसीसीयू ने कार्रवाई के बाद आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. जिसके बाद पुलिस आग की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें:स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

लंबे समय से मिल रही थी शिकायत:एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने आज देर शाम सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में चल रहे जुआ के फड़ में दबिश दी है. टीम ने मारुति लाइफस्टाइल स्थित क्लब पराइसो में दबिश दी, जहां 13 जुआरियों रंगे हाथों दबोचा गया. पकड़े गए आरोपियों में छात्र, नेताओं से लेकर कांग्रेसी नेता भी शामिल हैं. जुआरियों की गिरफ्तारी के बाद बड़ी कई नामचीन थाने पहुंच रहे हैं. फिलहाल सरस्वती नगर थाना पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.

ये है जुआरियों के नाम:गिरफ्तार आरोपियों में सुनील जैन, सौरव जैन, नितेश जयसवाल, संजय महेश्वरी, राजकुमार पोड़, पप्पू साहू, छोटू सागर, राम गुप्ता, भुवन महानंद, मेहताब हुसैन, सचिन जैन, पन्नालाल, राजेंद्र बागड़े, योगेश अग्रवाल, संतोष शुक्ला और गोरेलाल शुक्ला को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details