छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

60 और 65+ के सिंगल और डबल्स के फाइनल में खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की ओर से आईटीएफ सीनियर टेनिस मुकाबले का 9 मार्च से 14 मार्च तक आयोजन किया गया है. मुकाबले के सेमीफाइनल राउंड आज खेले जा रहे है, जिसमें सभी राज्य से आए हुए खिलाड़ी अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं.

Players stormed into singles and doubles finals of 60 and 65+
60 और 65+ के सिंगल और डबल्स के फाइनल में खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

By

Published : Mar 12, 2020, 2:46 PM IST

रायपुर: इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ की ओर से आईटीएफ सीनियर टेनिस मुकाबले का आयोजन किया गया है. यह आयोजन वीआईपी क्लब शंकर नगर में 9 मार्च से 14 मार्च तक किया गया है. इस प्रतियोगिता में 35+, 40+,45+,50+,55+,60+,65+ सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस प्रतियोगिता में बतौर रेफरी प्रवीण कुमार नायक ओडिशा से आए हुए हैं. वहीं इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 60 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. मुकाबले का सेमीफाइनल राउंड आज खेले जा रहे है, जिसमें सभी राज्य से आए हुए खिलाड़ी अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं.

60 और 65+ के सिंगल और डबल्स के फाइनल में खिलाड़ियों ने मचाया धमाल

ये बने विजेता
60+ डबल्स फाइनल में अमरजीत सिंह चड्ढा और शशांक शाह की जोड़ी ने दीपक चकमा और टी एस गंभीर को 6-0, 6-3 से हराकर जीत हासिल की है. बता दें कि 60+ सिंगल्स फाइनल में अमरजीत सिंह चड्डा ने टी एस गंभीर को 6-0, 6-0 से हराकर फाइनल के विजेता बने हैं. जबकि 65+ सिंगल्स में नरेंद्र जनवेज ने दीपक कुमार चकमा को 6-1, 6-2 से हराकर जीत हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details