रायपुर : जिला रोजगार कार्यालय(District Employment Office) बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन(Placement camp organized) कर रहा है. निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय में ऑफलाइन प्लेसमेंट कैंप(offline placement camp) का आयोजन किया गया था. 19 जुलाई सोमवार को भी प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाना है. जिला रोजगार कार्यालय ने 225 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. जिनमें इंडियन कुक, एमबीए(HR) और हाउसकीपिंग के लिए था.
पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में स्थित जिला रोजगार कार्यालय में बुधवार को शिक्षित बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया. निजी क्षेत्र में 225 पदों का नौकरी के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इन 225 पदों में प्लेसमेंट के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक एमबीए (एचआर) के 100 पद, इंडियन कुक के 50 पद और हाउसकीपिंग के 75 पदों पर तकनीकी अनुभवी और शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने के उद्देश्य से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया था.