रायपुर : प्राइवेट सेक्टर युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर संकल्प परियोजना के अंतर्गत 1 जून को जोरा स्थित लाईवलीहुड कॉलेज प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया ( Placement Camp at Livelihood College Raipur) है. इस कैंप को 1 जून को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा. प्लेंसमेंट कैंप में 02 निजी नियोजक अरिहंत ज्वेलर्स सदर बाजार रायपुर और क्वेस कॉरपोरेशन प्राईवेट लिमिटेड रायपुर इंटरव्यू आयोजित करेगा.
किन पदों के लिए निकली है भर्ती :अरिहंत ज्वेलर्स सदर बाजार रायपुर (Arihant Jewelers Sadar Bazar Raipur) द्वारा सेल्स एक्जीक्युटिव, सेल्स सहायक, टेलीकॉलर, रिसेप्शनिष्ट आदि के 130 पदों पर चयन के लिये साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा. इन पदों के लिये योग्यता पद स्नातक अनुसार 12वीं अथवा परीक्षा उत्तीर्ण होना हैं. चयनित युवाओं को पद के आधार पर 10 हजार रूपए से 25 हजार रूपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा. इनका कार्यक्षेत्र रायपुर होगा.
कितनी होनी चाहिए योग्यता :इसी तरह क्वेस कोरप प्राईवेट लिमिटेड रायपुर (Ques Corps Private Limited Raipur) में सेल्स ऑफिसर एवं रिजनल ऑफिसर के 40-40 पदों पर नियुक्ति भी की जाएगी. इन पदों के लिये आवश्यक योग्यता किसी भी विषय में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. चयनित युवाओं को प्रतिमाह 12 हजार से 17 हजार रूपए का वेतन दिया जाएगा. इनका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में (Bumper recruitment for educated unemployed ) होगा.