छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

पीएल पुनिया आज पहुंचेंगे रायपुर, मरवाही उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर हो सकता है फैसला

मरवाही उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नामों पर मंथन और चुनाव समिति की बैठक लेने के लिए कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया आज रायपुर पहुंच रहे हैं.

PL Punia
पीएल पुनिया

By

Published : Oct 9, 2020, 8:55 AM IST

रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया 9 अक्टूबर यानी आज नई दिल्ली से 4.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे. पुनिया 7 बजे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे. इस बैठक में मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस से कौन प्रत्याशी होगा, इसका फैसला होने की संभावना है. पुनिया टिकट दिए गए लोगों से पैनल बनाकर चर्चा करेंगे. इसके बाद सिंगल नाम एआईसीसी दिल्ली भेजा जाएगा. पीएल पुनिया 10 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन में भाग लेने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

पढ़ें- 'छत्तीसगढ़ में मामले छिपा रही है सरकार, 9 महीने में 104 रेप केस, रिपोर्ट नहीं लिखने का अलिखित आदेश'

मरवाही उपचुनाव में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने को लेकर पहले ही कुछ नाम उभरकर सामने आ चुके हैं. इसमें बीएमओ डॉ. केके ध्रुव, अजीत श्याम, पूर्व प्रत्याशी गुलाब राज और प्रमोद परस्ते का नाम चर्चा में चुका है. माना जा रहा है कि इन्हीं में से पैनल बनेगा और इन नामों में से किसी एक को चुनावी मैदान में उतारा जाएगा. इस दौरान पुनिया के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद रहेंगे.

तीनों पार्टियों के बीच टक्कर

मंत्री जयसिंह अग्रवाल पिछले तीन महीने से मरवाही में हैं. इस दौरान वे कई असंतुष्ट नेताओं का कांग्रेस में प्रवेश करा चुके हैं. कांग्रेस मरवाही सीट पर जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. वर्षों से जोगी परिवार के दबदबे वाली इस सीट को जीतने के लिए जेसीसीजे भी हरसंभव प्रयास करने में जुट गई है. जेसीसीजी अपने इस गढ़ में किसी को भी सेंध नहीं लगाने देना चाहती. इस बीच बीजेपी भी मरवाही में अपने प्रत्याशी को जीत हासिल कराने की कोशिश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details