रायपुर :कांग्रेस मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की 23 अप्रैल को महत्वपूर्ण बैठक (PL Punia Morcha organization meeting) बुलाई गई है.इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी शामिल होंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया दिनांक 22 अप्रैल 2022 शुक्रवार को नियमित विमान सेवा से शाम को रायपुर आ रहे हैं.इसके बाद सर्किट हाउस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से पुनिया चर्चा करेंगे.
23 अप्रैल को बैठक : दिनांक 23 अप्रैल 2022 शनिवार को पीएल पुनिया सुबह 10.30 बजे राजीव भवन रायपुर (Congress meeting in Rajiv Bhawan Raipur) में मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक लेंगे. इसके बाद शाम 6 बजे प्रदेश समन्वय समिति के सदस्यों के साथ पुनिया बैठक करेंगे . 24 अप्रैल 2022 रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया सुबह 9.10 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे.