रायपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी, अनुसूचित जाति विभाग और प्रदेश पदाधिकारियों सहित जिला अध्यक्षों की आज एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में रखी गई थी. पीएल पुनिया ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 13% आरक्षण की चर्चा मुख्यमंत्री से करने की बात कही है.
बैठक के दौरान पीएल पुनिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि '2018-19 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने शत-प्रतिशत सहयोग किया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी. इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद करता हूं.' उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 13% आरक्षण की चर्चा मुख्यमंत्री से करने की बात कही और बचे हुए निगम मंडल सतनामी समाज को जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व दिलाने का भरोसा दिलाया है. पुनिया ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति विरोधी रही है. जो आरक्षण को खत्म करना चाहती है. दूसरी ओर कांग्रेस की सरकार है जो इस वर्ग के साथ सदैव खड़ी रही है.'