रायपुर : कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बृहस्पति सिंह ने अपने ही सरकार के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंह देव पर हमला कराए जाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद कांग्रेस के अंदर चल रहा घमासान खुलकर बाहर नजर आ गया है. हालांकि इस मामले को लेकर जब कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है, मिल बैठकर बात की जाएगी. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस के विभाजन की बात कही थी. पुनिया ने रमन के इस बयान को नकारते हुए कहा कि उनके कहने से कैसे विभाजन हो जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ढाई साल में ही कांग्रेस के अंदर विभाजन की बात कही है. जवाब में पुनिया ने कहा कि 'रमन सिंह से इसका कोई मतलब नहीं है, उनके कहने से क्या होता है, कांग्रेस में विभाजन कैसे हो जाएगा, एक MLA ने अपनी बात रखी है, उसका समाधान होगा, जो रिपोर्ट दर्ज की गई थी उसमें गिरफ्तारी हो गई है. उसमें विभाजन की बात कहां से आ गई.' दोनों के बीच चल रहे विवाद को लेकर पुनिया ने कहा कि पार्टी के अंदर की बात है, मिल बैठकर बात की जाएगी.