रायपुर:अपने पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर पीएल पुनिया ने कहा ''विधानसभा क्षेत्रों में दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं से चर्चा होगी. बूथ और मंडल स्तर के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा. दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह भी होता है. PL Punia claimes Congress government
बीजेपी में कमी की वजह से हो रहा बदलाव: बीजेपी के बाद कांग्रेस में भी बदलाव की संभावना पर पुनिया ने कहा ''बीजेपी अपने में कमी महसूस करती है. इसलिए परिवर्तन करते हैं. प्रदेश प्रभारी को भी बदल दिए. कांग्रेस में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. सभी बेहतर काम कर रहे हैं.'' PL Punia visit to Chhattisgarh
कांग्रेस सरकार की देन है चीता प्रोजेक्ट:मोदी सरकार द्वारा विदेश से भारत लाए जा रहे चीते को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि ''इन्हें विदेशी चीतों पर नाज है तो अच्छी बात है. लेकिन यह प्रस्ताव कब से चला रहा है, मैं इस बात पर नहीं जाना चाहता. विदेशी चीते आए हैं. यह एक अच्छी शुरुआत है.''