छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

2023 में बनेगी कांग्रेस की सरकार, पार्टी में नहीं होगा कोई परिवर्तन : पीएल पुनिया

PL Punia visit to Chhattisgarh: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया शनिवार की शाम रायपुर पहुंचे. उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कई सवालों का जवाब दिया. पुनिया ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया. पुनिया ने कहा कि 2023 में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी

PL Punia claimes Congress government
पीएल पुनिया का छत्तीसगढ़ दौरा

By

Published : Sep 17, 2022, 8:00 PM IST

रायपुर:अपने पांच दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर पीएल पुनिया ने कहा ''विधानसभा क्षेत्रों में दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं से चर्चा होगी. बूथ और मंडल स्तर के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया जाएगा. दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह भी होता है. PL Punia claimes Congress government

पीएल पुनिया का छत्तीसगढ़ दौरा

बीजेपी में कमी की वजह से हो रहा बदलाव: बीजेपी के बाद कांग्रेस में भी बदलाव की संभावना पर पुनिया ने कहा ''बीजेपी अपने में कमी महसूस करती है. इसलिए परिवर्तन करते हैं. प्रदेश प्रभारी को भी बदल दिए. कांग्रेस में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. सभी बेहतर काम कर रहे हैं.'' PL Punia visit to Chhattisgarh

कांग्रेस सरकार की देन है चीता प्रोजेक्ट:मोदी सरकार द्वारा विदेश से भारत लाए जा रहे चीते को लेकर पीएल पुनिया ने कहा कि ''इन्हें विदेशी चीतों पर नाज है तो अच्छी बात है. लेकिन यह प्रस्ताव कब से चला रहा है, मैं इस बात पर नहीं जाना चाहता. विदेशी चीते आए हैं. यह एक अच्छी शुरुआत है.''

छत्तीसगढ़ के चुनाव में जातीय समीकरण का कितना असर

छत्तीसगढ़ में हारी हुई विधानसभा सीट पर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के लिए प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम निकलने वाले हैं. पुनिया शनिवार शाम को रायपुर पहुंचे हैं. वे कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से रायपुर के सर्किट हाउस में मुलाकात करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संवाद करेंगे.

राजीव भवन में होगी बैठक:रविवार को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. प्रदेश की 71 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं. पिछले चुनाव में कांग्रेस को 22 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था. उपचुनाव में जीत दर्ज कर कांग्रेस ने 71 सीटों पर कब्जा किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात के माध्यम से अब तक बस्तर और बिलासपुर संभाग की विधानसभा सीट का दौरा कर चुके हैं. कांग्रेस संगठन की नजर हारी सीटों पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details