रायपुर: पहले केंद्र और बाद में छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल और डीजल के वैट (VAT Cut In Diesel Petrol) में क्रमशः 1 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की कटौती की है. जिसके बाद प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार घट रही है. पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol diesel price) में कमी से लोगों को कुछ राहत मिली है. क्योंकि इसका सीधा असर महंगाई पर पड़ता है. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 104.01 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.96 रुपये प्रति लीटर है. रायपुर में एक लीटर पेट्रोल के दाम 101.86 रुपये है. जबकि डीजल93.77 रुपये प्रतिलीटर है.
Petrol Diesel Price: जानिए आज क्या है पेट्रोल डीजल का रेट - Petrol rate in mumbai today
पेट्रोल डीजल के दाम लगातार गिर रहे हैं. जिससे लोगों को राहत मिल रही है. दिल्ली में आज पेट्रोल का रेट Petrol rate in Delhi today 104.01 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल का रेट Petrol rate in mumbai today 109.96 रुपये प्रति लीटर है. वहीं रायपुर में एक लीटर पेट्रोल के दाम 103.06 रुपये है. जबकि डीजल 93.77 रुपये प्रतिलीटर है.
आज क्या है पेट्रोल डीजल का रेट
महानगरों में पेट्रोल और डीजल की अपडेट रेट:-
महा नगर | पेट्रोल डीजल (रुपए प्रति लीटर) | डीजल (रुपए प्रति लीटर) |
दिल्ली | 104.01 | 86.71 |
मुंबई | 109.96 | 94.13 |
कोलकाता | 104.65 | 89.78 |
चेन्नई | 101.38 | 91.42 |
अहमदाबाद | 95.11 | 89.11 |
जयपुर | 111.08 | 95.70 |
भोपाल | 107.21 | 90.86 |
रायपुर | 101.86 | 93.77 |