छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Petrol Diesel Price: 122 के पार पेट्रोल, डीजल में आज राहत - today fuel price

पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. इनके दाम बढ़ने से आम लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है. पहला फ्यूल प्राइस बढ़ा और दूसरा इससे महंगाई भी बढ़ गई है. आज पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. डीजल में राहत मिली है. (Petrol diesel price today) आप भी जान लीजिए आपके शहरों में कितने दाम बढ़े हैं.

petrol-diesel-price-today-fuel-price
आज पेट्रोल डीजल के दाम

By

Published : Nov 2, 2021, 7:18 AM IST

Updated : Nov 4, 2021, 7:52 AM IST

रायपुर:एक बार फिर लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol diesel price ) बढ़ रहे हैं. आज पेट्रोल के दाम 36 पैसे बढ़ गए हैं. डीजल के दाम स्थिर है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 110.08 (+0.37) है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.83 (+0.36) पैसे है. रायपुर में पेट्रोल के दाम 107.69 (+0.36) है.

देश में राजस्थान के गंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल

राजस्थान के गंगानगर जिले में देश का सबसे महंगा पेट्रोल (most expensive petrol) है. यहां पेट्रोल की कीमत 122.62 (+0.39) है. मध्य प्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा, रीवा सतना में पेट्रोल 120 रुपये के पार है. श्योपुर में देश का सबसे सस्ता डीजल मिल रहा है. यहां डीजल की कीमत 62.82 (0.00) रुपये हैं.

जानिए इस धनतेरस का किन राशियों पर पड़ेगा क्या प्रभाव

आइए जानते हैं देश के अन्य राज्यों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत...

राज्य/शहर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली 110.08 (+0.37) 98.44 (0.00
मुंबई 115.83 (+0.36) 106.59 (0.00)
कोलकाता 110.47 (+0.35) 101.53 (0.00)
अमृतसर 111.73 (+0.36 101.28 (0.00)
भोपाल 118.81 (+0.38) 107.88 (0.00)
पटना 113.76 (+0.35) 105.05 (0.00)
रायपुर 107.69 (+0.36) 106.32 (0.00)
Last Updated : Nov 4, 2021, 7:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details