पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे थे. इनके दाम बढ़ने से आम लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है. पहला फ्यूल प्राइस बढ़ा और दूसरा इससे महंगाई भी बढ़ गई है. दो दिन से पेट्रोल-डीजल के रेट फिर बढ़ने लगे हैं. (Petrol diesel price today) आप भी जान लीजिए आपके शहरों में कितने दाम बढ़े हैं.
आज पेट्रोल डीजल के दाम
By
Published : Oct 31, 2021, 8:40 AM IST
रायपुर:एक बार फिर लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol diesel price ) बढ़ रहे हैं. कुछ दिन पहले फ्यूल्स के दाम स्थिर रहे. लेकिन फिर दाम बढ़ने से लोग परेशान है. डीजल का रेट 37 से 38 पैसे बढ़ा है. पेट्रोल 33 से 36 पैसा बढ़ा है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.34 (+0.35) पैसे है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.11 (+0.34) पैसे है. रायपुर में पेट्रोल के दाम 106.97 (+0.34) है.
देश में राजस्थान के गंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल
राजस्थान के गंगानगर जिले में देश का सबसे महंगा पेट्रोल (most expensive petrol) है. यहां पेट्रोल की कीमत 121.52 (+0.36) है. मध्य प्रदेश के बालाघाट, छिंदवाड़ा, रीवा सतना में पेट्रोल 120 रुपये हैं. श्योपुर में देश का सबसे सस्ता डीजल मिल रहा है. यहां डीजल की कीमत 73.95 रुपये हैं.