छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

5 दिसंबर: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे और डीजल के दाम में 27 पैसे की बढ़ोतरी - diesel rate raipur

जानिए छत्तीसगढ़ के मुख्य शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम.

petrol-diesel-price-in-chhattisgarh
पेट्रोल और डीजल के दाम

By

Published : Dec 5, 2020, 7:32 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के दाम में 26 पैसे और डीजल के दाम में 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से लोग परेशान हैं. रायपुर में पेट्रोल की कीमत 81.86 तो डीजल की कीमत 79.47 पर पहुंच गई है. बीजापुर में 85.63 पेट्रोल और 77.50 रुपये प्रति लीटर है.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का हिन्दुत्व कार्ड: पहले 'गाय' और अब 'राम' के नाम पर सियासत !

पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीजल (प्रति लीटर)
रायपुर 81.86 79.47
बिलासपुर 82.26 79.87
दुर्ग 82.15 79.75
कोरबा 81.48 79.09
दंतेवाड़ा 85.09 82.68
अंबिकापुर 82.77 80.38
महासमुंद 82.08 79.69
जांजगीर-चांपा 81.95 79.56
बीजापुर 85.63 77.50
कांकेर 82.96 80.56
राजनांदगांव 82.56 80.17
धमतरी 82.42 80.02
जशपुर 83.46 80.06
जगदलपुर 84.38 81.97
कवर्धा 82.73 80.34
रायगढ़ 82.63 80.23

ABOUT THE AUTHOR

...view details