रायपुर :पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol diesel price hike) में आग लग रही है. अब रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों में धीरे-धीरे करके बढ़ोतरी की जा रही है. इस बात की संभावना पहले ही जताई गई थी कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ेंगे. लेकिन ज्यादातर लोग इस बात को अफवाह मान रहे थे. लेकिन अब जब रोजाना पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो लोगों के चेहरे से हवाइयां उड़ने लगी हैं. क्योंकि चुनाव के पहले कहीं गई बातें अब सच होती दिख रही हैं.
3 रुपए बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम : पिछले तीन-चार दिनों की बात की जाए तो लगभग पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol diesel price hike) 3 रुपए तक बढ़ चुके हैं. पेट्रोल पंप के मैनेजर पुरुषोत्तम मिश्रा बताते हैं कि 22 तारीख के बाद लगातार पेट्रोल -डीजल के दाम बढ़े हैं. कभी 80 पैसे तो कभी उससे ज्यादा. इस तरह अब तक लगभग 3 रुपये से ज्यादा पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो चुकी है. जो पेट्रोल का दाम चुनाव के पहले 101.11 रुपये था. वो आज 104.42 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं डीजल चुनाव के पहले 92.33 रुपये था.जिसकी कीमत आज 95.70 रुपये पहुंच गई है.