छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर : ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से नदियों के संरक्षण में जुटी जनता - raipur news

इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री और राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने पौधरोपण कर ETV भारत के अभियान की सराहना की. सभी लोगों को इस अभियान से जुड़कर नदियों के संरक्षण के लिए आग्रह किया.

'नदिया किनारे, किसके सहारे'

By

Published : Aug 2, 2019, 11:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी नदियों को बचाने के लिए ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान के तहत पौधरोपण किया गया.

ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से नदियों के संरक्षण में जुटी जनता

इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री और राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने पौधरोपण कर ETV भारत के अभियान की सराहना की. सभी लोगों को इस अभियान से जुड़कर नदियों के संरक्षण के लिए आग्रह किया.
कहा कि, प्रकृति की ओर से वरदान के रूप में मिले जल, जंगल और जमीन को बचाना न केवल प्रशासन की जिम्मेदारी है, बल्कि समाज की भी जिम्मेदारी है. लगातार प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और अंधाधुन खनन से प्रदेश की नदियां अपना अस्तित्व ही खो रही हैं.

रंग ला रही ETV भारत की मुहिम
ETV भारत नदियों को सहेजने और उनके संरक्षण के लिए 'नदिया किनारे, किसके सहारे' एक बड़ा अभियान चला रहा है. इस मुहिम के चलते हमने छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी नदियां जिनमें महानदी, बस्तर की इंद्रावती, बिलासपुर की अरपा, रायपुर की खारून जैसी नदियों के संरक्षण के लिए अभियान चला रहे हैं.

पढ़ें- बस्तर दशहरा : राजकुमार भंजदेव हुए नाराज, कहा- तोड़ा गया 700 साल पुराना रिवाज

लोगों से मिल रहा है व्यापक समर्थन
इस अभियान को तमाम सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिल रहा है. अभियान को राजिम विधानसभा में लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है.

'नदियों के किनारे अवैध कटाव न करें'
अभियान पर विधायक अमितेश शुक्ला ने पौधरोपण के माध्यम से एक मैसेज दिया है. उन्होंने कहा कि लोग नदियों के किनारे अवैध कटाव न करें और बड़ी संख्या में पौधे लगाएं.

पढ़ें- रंग ला रही ETV भारत की मुहिम, नदियों का करने उद्धार, लोग आ रहे साथ

मुहिम से जुड़े कई लोग
अभियान से जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वैशाखू साहू, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर, अपर कलेक्टर केके बेहार, एसडीएम जीडी वाहिले, सीईओ चंद्रशेखर शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details