रायपुरःआम नागरिकों के लिए नवंबर महंगा साबित हुआ है. खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ जरूरी घरेलू सामानों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी दर्ज किया गया है. लोग महंगाई की बोझ से कराह रहे हैं और इसकी वजह से उनकी थालियों में दाल-सब्जियों के दायरे भी सिमट गए हैं. इस समय पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम जहां उछाल पर हैं वहीं हरी सब्जियां (green vegetables) , गैस सिलेंडर (gas cylinder), तेल (Oil), आटा आदि की कीमतें आसमान छूने लगे हैं. नवंबर महीने में लगभग हर उन वस्तुओं की कीमतों में इजाफा (price hike) हुआ है जो अमूमन आम आदमी के उपभोग के हैं. तो आइए हम आपको बताते हैं कि किन-किन चीजों के महंगे दाम से उपभोक्ता (consumer) परेशान हो गए हैं..
मोबाइल टैरिफ
देखा जाय तो नवंबर महीने में अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल टैरिफ कीमतों में वृद्धि हुआ है. मोबाइल टैरिफ के लिए अब उपभोक्ताओं को 20 से 25 फीसदी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.
हरी सब्जियां
माना जाता है कि सर्दियों के मौसम में अक्सर हरी सब्जियों की कीमतों में गिरावट आती है. लेकिन इस बार इसी सर्दी के मौसम में सब्जियों की कीमतें आसमान पर पहुंचने को आतुर हैं. कई बडे़ शहरों में टमाटर की कीमतें 100-150 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं. पटना, चेन्नई, हैदराबाद में कीमतों में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है.
गैस सिलेंडर