रायपुर :छत्तीसगढ़ में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एलान किया है कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी. एक मई से देशभर में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोग कोरोना का टीका लगवा सकते हैं.
सीएम ने ट्वीट किया कि 'अपने नागरिकों की जीवन रक्षा के लिए हम हर संभव कदम उठाएंगे. केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वह पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे.'
सीएम भूपेश बघेल का ट्वीट-
अब तक इतने लोगों को लगा टीका
प्रदेश में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत से अब तक 17 प्रतिशत आबादी को टीका लगाया चुका है. इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स की तादाद करीब 6 लाख और 45 से ज्यादा उम्र के लोगों की तादाद 44 लाख के करीब है. अब 18 साल की नई श्रेणी में 18 से 45 साल के बीच के प्रदेश में अनुमानित 1.20 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा.
रायपुर को 'सांस': सीएम ने दी 1 करोड़ के ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने की स्वीकृति
1 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगेगा टीका
प्रदेश में 45 साल से ज्यादा श्रेणी में अब तक करीब 67 प्रतिशत लोगों को टीका लग चुका है. 88% हेल्थ केयर वर्कर और 91% फ्रंटलाइन वर्कर को भी टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में अब तक वैक्सीन के पहले डोज लगाने वाले की तादाद 44 लाख से ज्यादा हो गई है. 1 मई से वैक्सीनेशन की मुहिम के बाद प्रदेश में करीब 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.