छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

नक्सल क्षेत्रों में शांति के लिए बस्तर से रायपुर तक शांति पदयात्रा - Peace march from Bastar to Raipur

नक्सल क्षेत्रों में शांति स्थापित करने को लेकर बस्तर से रायपुर तक की शांति पदयात्रा की गई. इस यात्रा के संयोजक शुभ्रांशु चौधरी के साथ ही कई आदिवासी युवक इसमें शामिल थे.

Peace march from Bastar to Raipur to establish peace in Naxalite areas
शांति पदयात्रा

By

Published : Mar 23, 2021, 10:13 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 10:37 PM IST

रायपुर :बस्तर संभाग में पिछले कई दशकों से चल रहे अशांति को शांति में तब्दील करने के लिए एक यात्रा निकाली गई. 12 मार्च को एक यात्रा निकाली गई. यह यात्रा नारायणपुर से शुरू होकर आज 23 मार्च को राजधानी रायपुर में समाप्त हुई. इस यात्रा के संयोजक शुभ्रांशु चौधरी के साथ ही कई आदिवासी युवक इसमें शामिल थे. शुभ्रांशु चौधरी के मुताबिक इस यात्रा का मकसद बस्तर में शांति स्थापित करना है.

बस्तर से रायपुर तक की शांति पदयात्रा
पूर्व पुलिस अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि 'यह जो पदयात्रा हुई है यह एक सकारात्मक पहल है. कोशिश की जा रही है कि शांति के पक्ष में एक माहौल बने. छत्तीसगढ़ में 50 साल से नक्सल की लड़ाई जारी है. इसका अंत नहीं दिख रहा है. अब तक कुल 15-16 हजार लोग इसमें मारे जा चुके हैं. इस लड़ाई का अंत होना चाहिए, सरकार को यह समझना चाहिए कि वह नक्सलियों को कुचल नहीं सकते. नक्सलियों को भी समझना चाहिए कि जो वो रिवॉल्यूशन की बात करते हैं. वह हिंदुस्तान में हो. वह जो चाहते हैं कि सत्ता को पलट दें सत्ता कब्जा कर ले ऐसा वह कभी नहीं कर पाएंगे. दोनों पक्षों को अपनी सीमाओं में रहते यह सोचना चाहिए कि हम कैसे सुलह करें और शांति वार्ता हो.'
शांति पदयात्रा

नक्सल हमले से दहला नारायणपुर, 5 जवान शहीद, 19 घायल

बस्तर में आएगी शांति

नक्सल एक्सपर्ट शुभ्रांशु चौधरी ने बताया कि हम लोगों ने नक्सलियों के अड्डे से पदयात्रा शुरू की. हम सरकार के हेडक्वार्टर में पहुंचे हैं. दोनों पक्षों से अपील करने के लिए कि अब हिंसा बहुत हो गई. दोनों एक टेबल पर आइए जनता भी चाहती है की बातचीत से इस समस्या का समाधान हो. हमें खुशी है कि दोनों पक्षों ने पहले नक्सलियों ने कहा कि हम बातचीत करना चाहते हैं, कुछ शर्त रखी है सरकार कहती है कि वह भी बातचीत करना चाहते हैं पर शर्त नहीं मानते. हमें खुशी है कि आइस ब्रेकिंग हुआ है. हम उम्मीद करते हैं कि बातचीत शुरू हो और दोनों पक्ष थोड़ा लचीला तरीका अपनाएं. हमारी आशा है कि बस्तर में फिर से शांति आए इसी दिशा में हम लोग आगे देख रहे हैं.

Last Updated : Mar 23, 2021, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details