लगातार कैंसिल हो रही ट्रेन, फ्लाइटों में बढ़ी यात्रियों की संख्या - त्यौहारी सीजन
पिछले 3-4 महीनों से लगातार कैंसिल हो रही ट्रेनों से यात्री काफी परेशान हैं. फ्लाइटों में यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लगातार कैंसल हो रही ट्रेनों से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
फ्लाइटों में यात्रियों की संख्या बढ़ी
By
Published : Sep 14, 2022, 8:48 PM IST
रायपुर: त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है. हाल ही में गणेश चतुर्थी पूरे देश में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई. अब नवरात्रि आने में कुछ ही दिन बचे हैं. त्यौहारी सीजन को लोग अपने घर परिवार के साथ मनाना पसंद करते हैं. यही वजह है कि हर साल त्यौहारी सीजन में ट्रेन बस फ्लाइट में यात्रियों की संख्या दुगनी हो जाती है. लेकिन इस बार देखने को कुछ और भी मिल रहा है. पिछले 3-4 महीनों से लगातार कैंसिल हो रही ट्रेनों से यात्री काफी परेशान हैं. फ्लाइटों में यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ी है. लगातार कैंसल हो रही ट्रेनों से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
फ्लाइटों में यात्रियों की संख्या बढ़ी
यात्री ट्रेनों के बजाय फ्लाइट और बस से कर रहे सफर: यात्री शुभम तिवारी ने बताया "किसी भी यात्रियों के लिए इम्पोर्टेन्ट होता है समय. हम पिछले कुछ महीनों से देख रहे हैं कि ट्रेनें काफी लेट चल रही हैं. बहुत सारी ट्रेनें तो कैंसिल है. किसी भी यात्रियों को अगर समय पर किसी दूसरे जगह पर पहुंचना है, तो वह पहुंच नहीं पा रहे है. वह बिल्कुल समय बचाने और टाइम से कहीं पहुंचने के लिए फ्लाइट और बसों से यात्रा कर रहे हैं. बहुत सारे लोगों के लिए पैसों से ज्यादा समय इंपॉर्टेंट होता है. मैं भी अभी बिलासपुर से आया हूं. मेरी ट्रेन सुबह 8:00 बजे थी, लेकिन मैं 1:00 बजे रायपुर पहुंचा हूं."
एग्जाम दिलाने वाले बच्चों की मुसीबतें बढ़ी:यात्री विकास वर्मा ने बताया "ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं. अगर कोई व्यक्ति कहीं एग्जाम दिलाने जा रहा है और वे अगर वह ट्रेन के भरोसे बैठे रहे, तो वह कभी एग्जाम दिलाने समय पर पहुंच ही नहीं पाएगा. किसी इंपॉर्टेंट काम से कहीं जाना है, तो ट्रेनें कैंसिल जा रही है. जिससे वह व्यक्ति समय पर वहां पहुंच ही नहीं पायेगा. जो घूमने निकला है, उसको ट्रेन लेट हो या समय पर हो, उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. लेकिन यात्रियों के जरूरी काम के लिए ट्रेन अब भरोसेमंद नहीं रही है.
त्यौहारी सीजन पर ट्रेनों में बढ़ रही यात्रियों की संख्या:रायपुर मंडल के पब्लिक इंस्पेक्टर शिव प्रसाद ने बताया "त्यौहारी सीजन चल रहा है. त्यौहारी सीजन और यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए हमारे द्वारा कोशिश की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा रेलवे द्वारा ट्रेनें चलाई जाए. पिछले कुछ महीनों से 60 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हुई है. लेकिन अब लगभग सभी ट्रेनें पटरी पर वापस लौटी हैं. अब कुछ ही ट्रेन हैं, जो कैंसिल है. बाकी सभी ट्रेनें चल रही है. यात्रियों की संख्या भी ट्रेनों में ज्यादा है."
पिछले 1 साल के फ्लाइट और यात्रियों के संख्या -
महीना
फ्लाइट
यात्री संख्या
अगस्त 2021
1312
121477
सितंबर 2021
1366
119224
अक्टूबर 2021
1571
149062
नवंबर 2021
1750
188195
दिसंबर 2021
1871
193690
जनवरी 2022
1460
98405
फरवरी 2022
1269
125819
मार्च 2022
1741
175530
अप्रैल 2022
1793
175974
मई 2022
1876
188915
जून 2022
1764
187489
जुलाई 2022
1670
165311
अगस्त 2022
1712
178975
रायपुर में यात्रियों की संख्या बढ़ी, इसलिए फ्लाइट का किराया भी बड़ा: व्यास ट्रेवल्स के मालिक कृति व्यास ने बताया " फेस्टिवल सीजन चालू हो गया है. अभी गणेश चतुर्थी खत्म हुआ है. इसके बाद नवरात्रि दिवाली आ जाएगी. ऑलरेडी त्यौहारी सीजन में फ्लाइट में लोड रहता ही है. लेकिन अभी बहुत सारी ट्रेनें कैंसिल हुई है. जिस वजह से लोग ट्रेनों में टिकट लेने से डर रहे हैं कि कहीं लास्ट मूवमेंट पर ट्रेन कैंसिल ना हो जाए. इस वजह से फ्लाइट में अभी यात्रियों की संख्या बढ़ी है. त्यौहारी सीजन होने की वजह से यात्री किराए में भी फ्लाइटों में 15 से 20 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर तक कि लगभग 50% से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है. मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता लगभग सभी शहरों के लिए यात्रियों की संख्या फ्लाइटों में बड़ी है.