छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर-चेन्नई फ्लाइट में बढ़ी यात्रियों की संख्या, साउथ के यात्रियों को हो रही सुविधा - Swami Vivekananda Airport

रायपुर एयरपोर्ट से 16 दिसंबर से चेन्नई रायपुर की फ्लाइट शुरू हो गई है. इस फ्लाइट में पैसेंजरों की संख्या लगातार बढ़ रई है. 30 दिसंबर से इंदौर से रायपुर के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है.

Swami Vivekananda Airport
रायपुर एयरपोर्ट

By

Published : Dec 20, 2020, 1:56 PM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना के केस लगातार कम होते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से फ्लाइटों का संचालन भी बढ़ता जा रहा है. 18 दिसंबर से ही रायपुर चेन्नई के लिए फ्लाइट शुरू की जानी थी, लेकिन यात्रियों की डिमांड देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 16 दिसंबर से ही चेन्नई रायपुर की फ्लाइट शुरू कर दी है.

पढ़ें- यात्रियों के लिए खुशखबरी: रायपुर-इंदौर के बीच शुरू होगी चौथी विमान सेवा

रायपुर से चेन्नई के लिए डायरेक्ट हवाई सेवा

रायपुर से चेन्नई की सीधी फ्लाइट हर दिन फुल जा रही है. यह फ्लाइट हफ्ते में पांच दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, रविवार को संचालित की जा रही है.नई फ्लाइट शुरू होने से दक्षिण राज्यों में आने-जाने वाले यात्रियों को आसानी हो रही है. 30 दिसंबर से इंदौर रायपुर के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है. अब रायपुर से एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा के साथ फ्लाय बिग की उड़ानें संचालित होगी.

संचालित हो रही फ्लाइट्स का समय

संचालित हो रही फ्लाइट इंदौर से उड़ान भरकर सुबह 7.30 बजे रायपुर पहुंचेगी और रायपुर से सुबह 8 बजे इंदौर के लिए उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट 15 जनवरी तक हफ्ते में 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी.

2019 में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के आंकड़े

माह फ्लाइट्स की संख्या कुल यात्री
जून 1360 1,90,948
जुलाई 1451 1,70,084
अगस्त 1430 1,69,307
सितंबर 1330 1,57,467
अक्टूबर 1662 1,82,480
नवंबर 1538 1,98,016

2020 में उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के आंकड़े

माह फ्लाइट्स की संख्या कुल यात्री
जून 434 34,884
जुलाई 486 35,124
अगस्त 594 50,812
सितंबर 862 70,820
अक्टूबर 1018 1,00,189
नवंबर 1228 1,32,933

ABOUT THE AUTHOR

...view details