छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के नए जिलों के लिए OSD नियुक्त, अंकिता शर्मा बनी खैरागढ़ की ओएसडी - newly formed districts of Chhattisgarh

Chhattisgarh IPS posting: छत्तीसगढ़ के पांच नए जिलों में OSD की नियुक्ति हुई हैं. इसके अलावा DIG मिलना कुर्रे को रेलवे का एसपी भी बनाया गया हैं.

OSD appointed for newly formed districts of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के नए जिलों में ओएसडी की नियुक्ति

By

Published : Apr 28, 2022, 7:31 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने पांच नवगठित जिलों में विशेष कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की है. अंकिता शर्मा को खैरागढ़ का ओएसडी बनाया गया है. (Ankita Sharma OSD of Khairagarh) राजेश कुकरेजा सारंगढ़-बिलाईगढ़, एमआर अहिरे सक्ति जिले के ओएसडी और येदुवेल्ली अक्षय कुमार मोहला मानपुर के नए ओएसडी होंगे. जिन अफसरों को ओएसडी नियुक्त किया गया है. ये सभी अफसर आईपीएस रैंक के हैं. छत्तीसगढ़ के गृह विभाग ने सोमवार को ही 18 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया था. (OSD appointed for newly formed districts of Chhattisgarh )

भूपेश बघेल के दौरे से पहले 28 IAS बने जिलों के प्रभारी सचिव

मिलना कुर्रे बनी रेलवे एसपी:गृह विभाग से पांच आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग आदेश के कुछ समय बाद एक और आदेश जारी हुआ. इस आदेश में डीआईजी अजाक पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी संभाल रही मिलना कुर्रे को रेलवे का एसपी बनाया गया है.

IPS officers transferred in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 18 आईपीएस अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details