रायपुरः सालों से सुविधाओं से वंचित छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग (Bastar Division) में अब शासन की सेवाएं (government services) शिविरों के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंच रही हैं. आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड और पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए सुविधा-शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.
सुकमा जिले के संवेदनशील क्षेत्र (sensitive area) सिलेगर, मिनापा, सारकेगुड़ा में ऐसे ही शिविर का लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए प्रशासन (Administration) को शिविर (Camp) की निर्धारित अवधि में बढ़ोतरी करनी पड़ी है. सुकमा जिले के इन संवेदनशील क्षेत्रों (sensitive areas) के ग्रामीणों को विभिन्न तरह की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ग्राम सारकेगुड़ा में सुविधा शिविर (facility camp) का आयोजन किया गया.
शिविर स्थल तक ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा वाहन (vehicle by administration) की व्यवस्था भी की गई थी. ग्राम मिनपा और सिलगेर के ग्रामीणों ने प्रशासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था. जिनके त्वरित निराकरण के लिए इन क्षेत्रों में सुविधा-शिविर लगाया जा रहा है. आने वाले दिनों में अन्य गांवों में भी ऐसे ही शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
अंदरुनी गांवों तक सुविधाओं की पहुंच रही है चुनौती
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अंदरुनी गांवों तक शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने लिए अपनाई गई कैंप-स्ट्रेटजी (camp strategy) काफी कारगर साबित हो रही है. बस्तर संभाग में सात जिले हैं. ये सातों जिले देश के आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल हैं. जनजातीय बहुलता वाले सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर (जगदलपुर) और कांकेर जिलों में भौगोलिक जटिलताओं और नक्सल गतिविधियों के कारण अंदरुनी गांवों तक सुविधाओं की पहुंच हमेशा चुनौती रही है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने संभाग के विकास के लिए परंपरागत तौर-तरीकों (traditional methods)से हटकर स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार कैंप-स्ट्रेटजी (camp strategy) अपनाने का फैसला किया. शासन की यह नयी स्ट्रेटजी विकास (new strategy development), विश्वास और सुरक्षा के सिद्धांत (principles of trust and security) पर आधारित है. नक्सल प्रभावित अंदरुनी क्षेत्रों (naxal affected interior areas) में सुरक्षा का वातावरण (security environment) सुनिश्चित करने के लिए जगह-जगह सुरक्षा-बलों के कैंप (security forces camp) स्थापित किए गए.