रायपुर :ईडी की कार्रवाई को लेकर देशभर में कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में रायपुर में भी पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा (Opposition to ED questioning of Rahul Gandhi in raipur) गया. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इसके बाद अंबेडकर चौक से राजभवन तक पैदल मार्च किया. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता राजभवन के गेट पर पहुंचे. जहां पर इन्हें पुलिस ने रोक लिया.इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझपटी हुई. कई कार्यकर्ता राजभवन के गेट पर चढ़ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.
रायपुर में क्यों राजभवन के सामने कांग्रेसियों ने किया विरोध ? - Urban Administration Minister Shiv Kumar Dahria
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ पर अब सियासत गर्माने लगी( Opposition to ED questioning of Rahul Gandhi in raipur) है. केंद्र के खिलाफ पूरे देश में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है.इसी कड़ी में रायपुर कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल ज्ञापन सौंपा.
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध
संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप :राज्यपाल से मुलाकात के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि "केंद्र मोदी सरकार केंद्रीय संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है जिसे लेकर राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है. मरकाम ने कहा कि ईडी की इस कार्रवाई से हम डरने वाले नहीं हैं.''