रायपुर:राजधानी में ऑनलाइन जुआ सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. 1 नाबालिग समेत कुल 25 अन्तराज्यीय सटोरिये ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलाते गिरफ्तार किए गए हैं. राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के सटोरियों से ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलाया जा रहा था.Online gambling betting gang exposed in Raipur. रायपुर पुलिस ने आधी रात अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का पर्दाफाश किया.
25 सोटरिए गिरफ्तार: पुलिस ने ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलाते हुए मौके से दो नाबालिग समेत कुल 25 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए सटोरिए महादेवा ऑनलाइन बुक एप्लीकेशन और रेडी ऑनलाइन बुक के माध्यम से वेबसाइट तैयार कर ऑनलाइन सत्ता का संचालन कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने दबिश देकर एक के बाद एक 25 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के लिंक विदेशों से हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. इसकी विस्तृत जांच जारी है.
किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टा हो रहा था संचालित:रायपुर एसपी और क्राइम एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि "ऑनलाइन सट्टे का यह कारोबार डीडी नगर थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में संचालित हो रहा था. एक ही व्यक्ति के नाम पर अलग अलग तीन मकान किराए पर ले रखे थे. पकड़े गए सभी आरोपी 12वीं पास है. इनके कब्जे से 10 लाख 80 हजार 510 रुपये का सामान जप्त किए गए हैं. जिसमें 70 हजार से अधिक कैश बरामद किया गया है. इसके साथ ही 7 लैपटॉप, 26 नग मोबाइल फोन, 13 नग सट्टा से संबंधित हिसाब बुक, 11 नग चेक बुक, 3 नग पासबुक, एक एटीएम लेदर केस और एक केलकुलेटर भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.