छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Online gambling raipur: रायपुर में आधी रात को पुलिस की दबिश, विदेश से जुड़े हैं तार - ऑनलाइन जुआ सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का खुलासा

online gambling betting in raipur: राजधानी रायपुर में आधी रात को 3 स्थानों पर पुलिस ने दबिश दी है. चंगोराभाठा, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी समेत डीडी नगर इलाके के कई मकानों को किराये पर लेकर चलाए जा रहे ऑनलाइन सट्टा कारोबार का खुलासा हुआ है.Raipur crime news

Online gambling betting gang exposed in Raipur
रायपुर में ऑनलाइन जुआ सट्टा

By

Published : Sep 20, 2022, 12:40 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 4:48 PM IST

रायपुर:राजधानी में ऑनलाइन जुआ सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. 1 नाबालिग समेत कुल 25 अन्तराज्यीय सटोरिये ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलाते गिरफ्तार किए गए हैं. राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के सटोरियों से ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलाया जा रहा था.Online gambling betting gang exposed in Raipur. रायपुर पुलिस ने आधी रात अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का पर्दाफाश किया.

25 सोटरिए गिरफ्तार: पुलिस ने ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलाते हुए मौके से दो नाबालिग समेत कुल 25 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए सटोरिए महादेवा ऑनलाइन बुक एप्लीकेशन और रेडी ऑनलाइन बुक के माध्यम से वेबसाइट तैयार कर ऑनलाइन सत्ता का संचालन कर रहे थे. जिस पर पुलिस ने दबिश देकर एक के बाद एक 25 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों के लिंक विदेशों से हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. इसकी विस्तृत जांच जारी है.






किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टा हो रहा था संचालित:रायपुर एसपी और क्राइम एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि "ऑनलाइन सट्टे का यह कारोबार डीडी नगर थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में संचालित हो रहा था. एक ही व्यक्ति के नाम पर अलग अलग तीन मकान किराए पर ले रखे थे. पकड़े गए सभी आरोपी 12वीं पास है. इनके कब्जे से 10 लाख 80 हजार 510 रुपये का सामान जप्त किए गए हैं. जिसमें 70 हजार से अधिक कैश बरामद किया गया है. इसके साथ ही 7 लैपटॉप, 26 नग मोबाइल फोन, 13 नग सट्टा से संबंधित हिसाब बुक, 11 नग चेक बुक, 3 नग पासबुक, एक एटीएम लेदर केस और एक केलकुलेटर भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं.




सट्टेबाजी कारोबार के विदेश से जुड़े होने की आशंका: क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि "पकड़े गए आरोपियों के पास से मोबाइल फोन जप्त किया गया है. इन मोबाइल फोन को खंगालने पर पता चला कि इनके संपर्क विदेशों तक है. हमारी टीम ने सबसे पहले एक आरोपी को पकड़ा. उसके बाद उनके माध्यम से इन आरोपियों तक पहुंची हैं. सिटी एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर रायपुर पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट लगातार जुआ और सट्टे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस विशेष अभियान की तरह यह बड़ी कार्रवाई भी रायपुर पुलिस के द्वारा की गई है".

Child Pornography Case: रायपुर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में नाबालिग गिरफ्तार

सोशल मीडिया साइट पर ढूंढते थे ग्राहक: आरोपी व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम से ग्राहक ढूंढते थे. गिरफ्तार हुए ज्यादातर आरोपी कॉलेज, स्कूल के छात्र हैं. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर कई और जिलों में पुलिस छापेमार कार्रवाई कर सकती है.

Last Updated : Sep 20, 2022, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details