रायपुर :जिले में साइबर ठगी के मामले बढ़ गए हैं. साइबर ठग मोबाइल या एटीएम के जरिए ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. तेलीबांधा इलाके के CRPF कैंप में आरक्षक से ऐप डाउलोड करा कर OTP के जरिए एक लाख से ज्यादा की राशि पार कर ली. आरक्षक ने तेलीबांधा थाने में इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि भोपाल के रहने वाले आरक्षख संजीव कुमार मिश्रा ने ठगी की शिकायत की है. आरक्षक ने बताया कि उसके पास क्रेडिट कार्ड है. 12 दिसंबर 2020 को आरक्षक के पास 9832744178 नंबर से फोन आया. शख्स ने आरक्षक को मोबाइल पर एनीडेस्क ऐप डाउलोड कराया और OTP पूछा. आरक्षक ने नंबर बता दिया. इसके बाद अलग- अलग किस्तों में कुल 1 लाख 18 हजार 442 रुपये आरक्षक के खाते से निकाल लिया.
जशपुर: मोबाइल बैकिंग के जरिए 7 लाख रुपये की ठगी
ठगी का शिकार होने के बाद आरक्षक ने पहले को क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में शिकायत की. समस्या का समाधान नहीं होने पर मंगलवार को थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.