रायपुर:छत्तीसगढ़ के पूर्व चीफ सेक्रेटरी और आईएएस अफसर अजय सिंह की बेटी ठगी का शिकार हो गई है. शातिर ठगों ने खुद को आर्मी अफसर बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पूर्व आईएएस अफसर अजय सिंह की बेटी स्कीन डॉक्टर है. उनके पास ठगों ने काल किया. उसके बाद स्किन का इलाज कराने के नाम पर साइबर ठगों ने उनके अकाउंट से 2 लाख 94 हजार 470 रुपये पार कर दिए. इसकी लिखित शिकायत डॉ अदिति सिंह ने तेलीबांधा थाने में दर्ज कराई है. वहीं पुलिस इस केस में साइबर सेल की मदद लेकर मामले की जांच में जुट गई है. (online fraud cases in raipur )
Raipur Crime News: किसी भी हाल में इस ऐप को ना करें डाउनलोड - Chhattisgarh former Chief Secretary Ajay Singh
Online fraud from daughter of Chhattisgarh former Chief Secretary: छत्तीसगढ़ के पूर्व चीफ सेक्रेटरी अजय सिंह की बेटी से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. इलाज करने के नाम पर आरोपियों ने एकाउंट से 3 लाख रुपये पार कर दिए.
कैसे हुई ठगी:पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां मौली श्री विहार की रहने वाली डॉ अदिति सिंह ने ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. शातिर ठगों ने 11 जून को डॉ अदिति के पास फोन किया. खुद को सीआईएसएफ का जवान बताया और कहा कि मुझे चर्म रोग संबंधी चेकअप कराना है. क्लिनिक में कितने समय मिलेंगी. जिस पर अदिति ने शाम 4 बजे मिलने का समय दिया. इसके बाद आरोपी ने अपने सुपीरियर का फोन अदिति के पास आने की बात कही. और अच्छे से बात करने कहा. थोड़ी देर बार अज्ञात नम्बर से फोन आया और खुद को सीआईएसएफ का अफसर बताया. उन्होंने 15 जवानों का भी स्कीन चेकअप कराने के लिए क्लिनिक भेजने की बात कही. इसके लिए ऑनलाइन फीस भेजने के लिए फोन पे डाउनलोड करवाया. जैसे ही फोन पे डाउनलोड किया गया. उसके बाद तीन बार में एकाउंट से करीब 3 लाख रुपये पार हो गए.
सड़क पर पैदल क्यों घूम रहे हैं रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ?
क्या कहते हैं अफसर:इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन ठगी की शिकायत तेलीबांधा थाने में दर्ज हुई है. आरोपी सीआईएसएफ का अफसर बनकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले में मोबाइल नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया है. मामले की जांच साइबर सेल कर रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.