रायपुर:हाल ही में छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन एग्जाम कराने को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव किया था. इस संबंध में छात्र सगठन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. छात्र संघटन ने रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ऑनलाइन एग्जाम आयोजित करवाने की गुहार लगाई थी. अब इस मामले में जल्द आदेश जारी किया जा सकता है.
जल्द ही रविवि में ऑनलाइन एग्जाम को लेकर जारी हो सकता है आदेश! - Pandit Ravi Shankar Shukla University located in Raipur
रायपुर में स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. यहां 16 अप्रैल से ऑफलाइन परीक्षा आयोजित की जा रही है, लेकिन जल्द ही रविशंकर विश्वविद्यालय के एग्जाम ऑनलाइन होने को लेकर आदेश जारी हो सकता है.
![जल्द ही रविवि में ऑनलाइन एग्जाम को लेकर जारी हो सकता है आदेश! online exam in prsu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14857316-thumbnail-3x2-img.jpg)
बेमेतरा: साजा में मनवां कुर्सी समाज के वार्षिक अधिवेशन में सीएम बघेल हुए शामिल
रविवि में ऑनलाइन एग्जाम: सीएम के बयान के बाद खिले स्टूडेंट्स चेहरे: रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा जिले के दौरे पर थे. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए छात्रों की ऑनलाइन एग्जाम संबंध में जल्द ही आदेश जारी होने की बात कही है. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडे का कहना है कि सीएम के बयान के बाद स्टूडेंट्स में खुशी है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा निर्देश जारी किया जाएगा, जिसके बाद ऑनलाइन एग्जाम को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.