रायपुर :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर ठगों ने एक बार फिर लाखों का चूना लगाया (Online Crime in Raipur) है. ठगों ने इस बार मैग्नेटो मॉल के सेल्समैन को अपना शिकार बनाया. जिसमें एसबीआई क्रेडिट कार्ड में सीसीपी प्लान को बंद कराने के नाम पर पीड़ित से 1.36 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है. पीड़ित ने इसकी शिकायत तेलीबांधा पुलिस से की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. ठगी की इस घटना में भी पुराने तरीके को ही अपनाया गया है. मामले में पीड़ित से कार्ड की डिटेल लेने के बाद पैसों का ट्रांजक्शन कर लिया गया.
अलग-अलग किस्त में कार्ड से निकाले पैसे: पुलिस के मुताबिक सुरेश खूटे सुपर बाजार में सेल्समैन है. उसके पास स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड है. 2 मार्च शाम 5 बजे फोन आया कि उनकी क्रेडिट कार्ड में सीसीपी प्लान एक्टिव है. उसे बंद कराना होगा. तब सुरेश ने कहा कि उन्हें कार्ड की सेवा ही नहीं चाहिए. इसके बाद ठग ने कहा कि आपका कार्ड बंद हो जाएगा. बस आपको कुछ डिटेल देनी होगी. सुरेश मान गया और उसने अपनी जन्मतिथि, नाम, पता और क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा. इसके बाद सुरेश से कहा गया कि कार्ड बंद कराने के लिए उनके पास ओटीपी आएगा.कुछ देर बाद जब ओटीपी आया तो ठग ने ओटीपी लेकर ठगी की घटना को अंजाम दिया.