छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर: बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौके पर मौत - रायपुर में सड़क हादसा

बिरगांव नगर निगम के बंजारी मंदिर के पास सुबह एक बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में बाइक सवार को भी चोटें आई है. पुलिस ने बाइक सवार को हिरासत में लेकर मेकाहारा में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है.

road accident in birgaon
बिरगांव में सड़क हादसा

By

Published : Aug 2, 2020, 11:44 AM IST

रायपुर:बिरगांव नगर निगम के बंजारी मंदिर के सामने सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 60 साल के बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. बुजुर्ग फैक्ट्री में गार्ड का काम करता था और कैलाश नगर उरला का रहने वाला था. पुलिस ने बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया है.

राजधानी रायपुर के बिरगांव नगर निगम में सुबह के समय उमेश तिवारी अपनी ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था. इस दौरान रोड पार करते समय बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, इससे बुजुर्ग वहीं पर गिर गया. गिरने के दौरान उसके सिर में गंभीर चोट लग गई. इस वजह से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. बुजुर्ग प्लाईवुड फैक्ट्री में गार्ड का काम करता था.

पढ़ें-धमतरी: दो बाइक में जबरदस्त टक्कर, 3 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

टक्कर मारने वाला बाइक सवार चांगोरा भाठा का रहने वाला लोमन साहू है. युवक अपने परिजनों के साथ बाइक से त्योहार मनाने बेमेतरा जा रहा था. सुबह के समय गाड़ी तेज चलाते हुए वह बंजारी मंदिर के पास पहुंचा. टर्निंग के समय वह बुजुर्ग को देख नहीं पाया और बाइक उससे जा भिड़ी, जिससे बुजुर्ग वहीं पर गिर गया और सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई. हादसे में बाइक पर सवार लोगों को भी चोटें आई है. सभी को खमतराई पुलिस ने हिरासत में लेकर मेकाहारा में इलाज के लिए भेज दिया है.

लॉकडाउन में बढ़ रहे सड़क हादसे

लॉकडाउन के दौरान सड़कें खाली हो गई है. इस वजह से लोगों ने गाड़ियों की रफ्तार बढ़ा दी है. तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से सड़क हादसे बढ़ने लगे हैं. वहीं बीच रास्ते मवेशियों के बैठे रहने से भी हादसों का खतरा बना रहता है. कुछ दिनों पहले धमतरी में 2 बाइक के बीच टक्कर होने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details