रायपुर: हिंदू धर्म में सूर्य देव का बड़ा स्थान (Great place of sun god in Hinduism) माना गया है .सारी सृष्टि सूर्यदेव की कृपा से फलती-फूलती है. ऐसा माना जाता है कि पूरे विश्व में एक मात्र सूर्य देव ही साक्षात् (lord sun importance in Hinduism ) हैं. सूर्यदेव की कथाओं (stories of sun god) का वर्णन वेद और पुराण में भी है.कई जगह पर सूर्य देव को लेकर हिंदू धर्म में बातें कही और लिखी गई है.सूर्य देव की भार्या का नाम अदिति बताया गया है. वहीं उनके पुत्र शनिदेव और पुत्री छाया है.शनिदेव को न्याय का देवता भी कहा जाता है.लेकिन आज हम अपने लेख में आपको सूर्य देव के नामों के बारे (About the names of the sun god) में बताएंगे. जो पुराणों में लिखे गए हैं.
Surya Dev Pujan Vidhi on Sunday: भगवान सूर्यदेव को करेंगे प्रसन्न, तो होगी मान-सम्मान की प्राप्ति
सूर्यदेव के 108 नाम (one hundred eight names of lord sun)
अरुण- तांबे जैसे रंग वाले
शरण्य- शरण देने वाले
करुणारससिन्धु- जिनके पास करुणा का महासागर हो
असमानबल- असमान बल वाले
आर्तरक्षक- पीड़ा से रक्षा करने वाले
आदित्य- अदिति के पुत्र
आदिभूत- प्रथम जीव
अखिलागमवेदिन- सभी शास्त्रों के ज्ञाता
अच्युत- जिसका कभी अंत ना हो यानी अविनाशी
अखिलज्ञ- सब कुछ का ज्ञान रखने वाले
अनन्त- जिसकी कोई सीमा नहीं है
इना- जिनके पास काफी शक्ति हो
विश्वरूप- सभी रूपों में दिखने वाला
इज्य- परम पूजनीय
इन्द्र- देवताओं के राजा
भानु- जिनके पास अद्भुत तेज हो
इन्दिरामन्दिराप्त- इंद्र निवास का लाभ पाने वाले
वन्दनीय- स्तुति करने योग्य
ईश- ईश्वर
सुप्रसन्न- बहुत उज्ज्वल
सुशील- जिनके पास कोमल हृदय हो
सुवर्चस्- तेजोमय चमक वाले
वसुप्रद- धन दान करने वाले
वसु- देव
वासुदेव- श्री कृष्ण
उज्ज्वल- धधकता हुआ तेज वाला
उग्ररूप-क्रोद्ध में रहने वाले
ऊर्ध्वग- आकार बढ़ाने वाला
विवस्वत्-चमकता हुआ
उद्यत्किरणजाल- रोशनी की कड़ियों के साथ जाल बुनने वाले
हृषीकेश- इंद्रियों के स्वामी
ऊर्जश्वल- पराक्रमी
वीर- न डरने वाला
निर्जर- न बिगड़ने वाला
जय- जीत हासिल करने वाला
ऊरुद्वयाभावरूपयुक्तसारथी- बिना जांघों वाले सारथी
ऋषिवन्द्य- ऋषियों द्वारा पूजे जाने वाले
रुग्घन्त्र्- रोग के विनाशक
ऋक्षचक्रचर- सितारों के चक्र के अनुरुप चलने वाले
ऋजुस्वभावचित्त- प्रकृति की शुद्धता को पहचान देने वाले
नित्यस्तुत्य- प्रशस्त के लिए तैयार रहने वाला
ऋकारमातृकावर्णरूप- ऋकारा पत्र के आकार वाला
उज्ज्वलतेजस्- धधकते दीप्ति वाले
ऋक्षाधिनाथमित्र- तारों के देवता के मित्र
पुष्कराक्ष- कमल नयन वाले
लुप्तदन्त- जिनके पास दंत नहीं हैं
शान्त- शांत रहने वाले
कान्तिद- सुंदरता के दाता
घन- बुरी चीजों को नाश करने वाले
कनत्कनकभूष- तेजोमय रत्न वाले
खद्योत- आकाश की रोशनी
लूनिताखिलदैत्य- असुरों का नाश करने वाला