छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बापू की जयंती पर क्यों सत्याग्रह कर रहे प्रधान अध्यापक एवं व्याख्याता? - Gandhi Jayanti

कांकेर जिला मुख्यालय (district headquarters) पर कई जिलों के अध्यापकों ने उपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन (Protest) किया. गांधी जयंती पर उन्होंने प्राचार्य पद पर प्रोन्नति (promotion to the post of principal) की मांग के साथ काफी देर तक आवाज उठाते रहे.

Why Satyagraha on Babu's birth anniversary in Kanker
कांकेर में बाबू की जंयती पर क्यों सत्याग्रह

By

Published : Oct 2, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 5:04 PM IST

कांकेरःरमन भी पछताया था, भूपेश भी पछताएगा के नारों के साथ तीन जिलों के व्यखताओं और प्रधान अध्यापकों (Lecturer and Head Teachers) ने दो अक्टूबर गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर कांकेर जिला मुख्यालय पर सत्याग्रह (Satyagraha at Kanker District Headquarters) किया. उन्होंने अपना विरोध जताया. छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने बताया कि विभिन्न कर्मचारी. शिक्षक संगठनों (teacher organizations) के द्वारा मांगों को लेकर काफी समय के आवाज उठाया जा रहा है.

बापू की जयंती पर सत्याग्रह

पिछले कई वर्षों से प्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister), शिक्षा मंत्री (Minister of Education) , स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव (secretary of school education department), आयुक्त (commissioner), संचालक (director) एवं अन्य अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों (public representatives) को बार-बार प्राचार्य के पद पर पदोन्नति के लिए ज्ञापन तथा मांगपत्र दिए दिया गया. आश्वासन और तारीख के ऊपर तारीख के अलावा कुछ नहीं मिला.

प्राचार्य पद पर पदोन्नति की राह देखते-देखते सैकड़ों प्रधान अध्यापक एवं व्याख्याता रिटायर (Head teacher and lecturer retired) हो गए और दर्जनों शिक्षकों का निधन भी हो गया. शिक्षा विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद जागने के लिए तैयार नहीं हैं. संघ के सदस्यों ने बताया कि प्रदेश में 2021 में 134, 2020 में 114, 2022 में 192 प्रधान अध्यापक एवं व्याख्यातागण रिटायर हो गए.

गांधी जयंती पर सौगात : व्हाइट हाउस नहीं, अब महात्मा गांधी सदन के नाम से जाना जाएगा रायपुर नगर निगम

शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ रहा प्रभाव

हर साल 10 प्रतिशत रिटायरमेंट हो रहा हैं. शालाओं में नियमित प्राचार्यों की पोस्टिंग नहीं होने का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ा है. बच्चों एवं शिक्षकों में अनुशासन की कमी साफ-साफ देखी जा सकती है. स्कूल शिक्षा विभाग की इन्हीं गलत नीतियों के विरोध में माध्यमिक शालाओं (secondary schools) के प्रधानाध्यापकों तथा व्याख्याताओं (Principals and Lecturers) को वर्षों से लंबित प्राचार्य के पद पर पदोन्नति नहीं दिया गया.

सैकड़ों की संख्या में अध्यापक पहुंचे

विरोध में कांकेर में धमतरी, कोंडागांव के करीब 300 प्रधान अध्यापक एवं व्याख्याताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. कांकेर जिले में संचालित 195 एवं पूरे छत्तीसगढ़ में 3500 से अधिक हाई तथा हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य विहीन हैं. जिनका संचालन पिछले कई वर्षों से प्रभारी शिक्षकों (teachers in charge) के द्वारा ही किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 2, 2021, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details