छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं, सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र - Chhattisgarh Omicron News Update

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. हालात बिगड़ते देख कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू और धारा 144 लागू कर दी गई है. लेकिन कोरोना के नए ओमीक्रोन वेरिंएंट की पहचान के लिए छत्तीसगढ़ में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है. अब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है.

Health Minister wrote a letter to the Center for genome sequencing in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा केंद्र को पत्र

By

Published : Jan 5, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 6:59 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में महज 10 दिनों के भीतर कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट ( biggest corona blast in chhattisgarh) हुआ है. मंगलवार को कुल 1058 लोग कोरोना (more than thousand cases of covid came) संक्रमित पाए गए. करीब एक हफ्ते के अंदर कोरोना केसों में यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. कोरोना लगातार तेजी से फैल रहा है. ओमीक्रोन वैरिएंट का खतरा भी (Omicron variant threat) बढ़ गया है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा का न होना स्वास्थ्य विभाग और सरकार की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रहा है. सुविधा के अभाव में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपलों को भुवनेश्वर भेजना पड़ जा रहा है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मण्डाविया को कोविड-19 के नए वेरियंट की स्थिति को देखते हुए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) जांच सुविधा शुरू करने की मांग की है.

Corona Case increased Bastar: जगदलपुर में फिर कोरोना ने बढ़ाई चिंता, कई वार्ड माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

कोरोना वेरिएंट की पहचान में आ रही मुश्किल

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने पत्र में लिखा कि "जीनोम सिक्वेंसिंग" (Genome Sequencing) के लिए छत्तीसगढ़ से हमें सैंपल भुवनेश्वर (ओडिसा) भेजकर रिपोर्ट मंगानी पड़ती है. इसमें काफी समय लगता है. जांच की गति धीमी होने से हमें यह पता नहीं चल पाता कि हमारे क्षेत्र में फैलने वाला कोरोना वैरिएंट ओमिक्रोन, डेल्टा अथवा अन्य कोई दूसरा है. इस वजल से संक्रमण की रोकथाम, जांच या इलाज आदि के महत्वपूर्ण निर्णय लेने तथा रणनीतिक तैयारी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था को मार गया है लकवा, सीएम घूम रहे यूपी, स्वास्थ्य मंत्री हैं क्वारंटाइन: बृजमोहन

आर्थिक और तकनीकी सहयोग की मांग

प्रदेश की स्थिति को देखते हुए "AIIMS" रायपुर में जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) की सुविधा तत्काल प्रारंभ करवाई जाय. इसके लिए आदेश जारी किया जाय. प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में भी जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) जांच की सुविधा शुरू कराने पर आवश्यक आर्थिक व तकनीकी सहयोग दिया जाए, ताकि समय रहते हुए छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव व बेहतर इलाज की व्यवस्थाएं लागू की जा सकें.

जीनोम सिक्वेंसिंग क्या है?

जिस तरह किसी आदमी का बायोडाटा होता है. उसमें उस आदमी से जुड़ी सारी जानकारी होती है. ठीक वैसे ही जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome Sequencing) एक तरह से वायरस का बायोडाटा होता है. किसी भी वायरस में दो तरह के तत्व पाए जाते हैं. पहले तत्व को डीएनए और दूसरे तत्व को आरएनए कहते हैं. जीनोम सिक्वेंसिंग से इनके तत्व की जांच की जाती है. ये पता लगाया जाता है कि यह वायरस कैसे बना है. इसमें क्या खास बात है. इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जाती है. जीनोम सिक्वेंसिंग से यह भी समझने की कोशिश की जाती है कि वायरस में म्यूटेशन कैसे हुआ है और कहां से हुआ है. अगर ये म्यूटेशन कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में हुआ है तो यह ज्यादा संक्रामक सिद्ध होता है.

Last Updated : Jan 5, 2022, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details