रायपुरःएक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (New Variants Omicron) को लेकर दहशत फैली हुई है वहीं छत्तीसगढ़ के लिए काफी राहत की बात है कि स्थिति कंट्रोल में है. हाल में अच्छी बात यह सामने आई है कि विदेश से आए कोरोना संक्रमित (corona infected from abroad) छह लोगों में से दो की रिपोर्ट ओमीक्रोन नेगेटिव है. इनकी सैंपलों की जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया था.
छत्तीसगढ़ में नए वेरिएंट ओमिक्रोन का अभी तक कोई भी मरीज सामने नहीं आया है. राज्य में 27 नवंबर से 18 दिसंबर तक 1000 से ज्यादा लोग विदेश से आ चुके हैं. इनमें से 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी के सैंपलों को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. 2 सैंपल की जांच रिपोर्ट आ गई है. उसमें ओमिक्रोन की पुष्टि नहीं हुई है. विदेश से आए बाकी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
छत्तीसगढ़ में होम क्वॉरेंटाइन (home quarantine in chhattisgarh) के लोगों पर नजर रखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों की आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना संक्रमण नियंत्रण पर अभी तक स्वास्थ्य विभाग की मजबूत पकड़ है. नतीजा मिलने वाले मरीजों की संख्या जहां स्थिर है वहीं हाल के दिनों में यह संख्य घटते क्रम में भी सामने आ रहा है. देखा जाय तो हाल के दिनों में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में भी गिरावट है.
छत्तीसगढ़ में एक सप्ताह में सामने आए कोरोना संक्रमण के नए मरीज
डेट | नए संक्रमित | एक्टिव मरीज |
14 दिसंबर | 20 | 363 |
15 दिसंबर | 31 | 353 |
16 दिसंबर | 32 | 359 |
17 दिसंबर | 20 | 339 |
18 दिसंबर | 31 | 342 |
19 दिसंबर | 21 | 332 |
20 दिसंबर | 13 | 304 |