रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर के साथ-साथ ओमीक्रोन केसों में (Omicron cases increased in Chhattisgarh) लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को कुल 13 नए ओमीक्रोन केसों की पहचान हुई है. अब तक प्रदेश में ओमीक्रोन के कुल 21 केस दर्ज किए गए हैं. राज्य में कोरोना की तीसरी लहर का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. प्रतिदिन लगभग 9 लोगों की कोरोना से मौत हो रही है.
इन जिलों में मिले कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के मरीज
कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट के जो केस गुरुवार को दर्ज किए गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा 7 ओमीक्रोन मरीज राजनांदगांव से मिले हैं. रायपुर और दुर्ग में 3-3 ओमीक्रोन केसों की पहचान हुई है. सभी मामलों को मिलाकर कुल 13 ओमीक्रोन केस छत्तीसगढ़ में दर्ज किए गए हैं. अब तक राज्य में ओमीक्रोन वैरिएंट के कुल 21 मामले आ चुके हैं. तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को है, जिनको पहले से गंभीर बीमारी हैं. कोरोना से होने वाली मौतों में 80% से 90% वह मरीज हैं, जिनको पहले से गंभीर बीमारी थी और वह संक्रमित थे
छत्तीसगढ़ में ओमीक्रोन वैरिएंट का बढ़ता ग्राफ