रायपुर:देश में ओमीक्रोन (omicron cases in india) के बढ़ते मामलों के बीच सख्ती का दौर शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी ओमीक्रोन को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. नए साल पर किसी भी तरह के धार्मिक और सामाजिक आयोजनों पर कुछ पाबंदियां लगा दी गई है. किसी भी तरह के आयोजनों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है. इसके अनुसार अब किसी भी कार्यक्रम में भीड़ की इजाजत नहीं होगी. सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे. गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े (Corona figures in Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीज फिर से बढ़ने लगे हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि प्रदेश में ओमीक्रोन से संक्रमित एक भी मरीज अब तक नहीं मिला है. बात करें कोरोना कि तो शुक्रवार को प्रदेश में 20 हजार 932 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 23 लोग संक्रमित मिले हैं. दुर्ग में लगातार दो दिन में दूसरी मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.11% है. बेमेतरा , बलरामपुर , नारायणपुर में शुक्रवार को एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है.
बूस्टर डोज की आवश्यकता का पता लगाने के लिए केंद्र ने शुरू की स्टडी