छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या, खाट पर मिली सड़ी गली लाश - रायपुर न्यूज

रायपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घर में महिला की सड़ी गली लाश मिली है.

old woman murdered in raipur
बुजुर्ग महिला की हत्या

By

Published : May 30, 2020, 4:38 PM IST

रायपुर : राजधानी में 65 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला का शव उसकी खाट पर सड़ी-गली अवस्था में पड़ा मिला. हत्या का मामला मुजगहन थाना क्षेत्र अंतर्गत छछानपैरी गांव का है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, मुजगहन पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग महिला की पहचान बालकी विश्वकर्मा के तौर पर हुई है, जो कि 65 साल की थी. बालकी अपने घर में अकेले ही रहती थी. उसकी हत्या 23 मई को किए जाने आशंका जताई जा रही है. क्योंकि हत्या के कई दिन तक शव पड़ा रहा. इस कारण शव पूरी तरह से सड़ चुका था. अब तक की गई जांच में हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन शुक्रवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या की बात तो साफ हो गई है. साथ ही यह बात भी सामने आई कि महिला के गाल, नाक, होठ और हाथ की कलाई के पास चोट लगी थी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

पढ़ें : हाय रे सिस्टम! सवा महीने से इलाज का इंतजार कर रही ट्यूमर पेशेंट, अस्पताल में भटक रहा परिवार

'अज्ञात ने किया होगा महिला पर हमला'
हत्या किन कारणों से हुई है और कैसे की गई है ये अब तक की कि गई जांच में साफ नहीं हुआ है. लेकिन चेहरे पर लगे चोट के निशान से अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात ने महिला पर हमला किया होगा, जिससे वह बचाव के लिए छटपटा रही होगी और खाट पर गिर गई होगी. लेकिन अभी कुछ भी साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता है. पुलिस जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details