रायपुर: कोरोना संक्रमण के बीच कई बीमारियों का प्रकोप कम हुआ है लेकिन राजधानी में इस बीच पीलिया पीड़ितों की संख्या चौंकाने वाली है. यहां पीलिया पीड़ितों की संख्या 400 के पार यानि 433 तक जा पहुंची है. पिछले 36 घंटे में पीलिया के 76 नए मरीज पाए गए हैं, जिसमें एक 6 साल का बच्चा भी शामिल है.
कोरोना संकट के बीच पीलिया का कहर, मरीजों की संख्या 430 के पार - रायपुर में तेजी से फैल रहा पीलिया
कोरोना के कहर से छत्तीसगढ़ समेत पूरा देश जूझ रहा है. इसी बीच पीलिय ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. राजधानी के कई क्षेत्रों में गंदे पानी की वजह से लोग पीलिया बीमारी की गिरफ्त में आ रहे हैं. बीते 21 दिनों में पीलिया पीड़तों की संख्या 7 से 433 तक पहुंच गई है. वहीं 36 घंटे में पीलिया के 76 नए मरीज पाए गए हैं.
राजधानी में पीलिया का प्रकोप
रामनगर और संतोषी नगर में पीलिया के 70 नए मरीज पाए गए हैं. शहर में गंदे पानी के कारण पीलिया तेजी से फैल रहा है. 70 लोग उल्टी दस्त की चपेट में है. लगभग 13 में से 7 जगहों में पानी में खतरनाक बैक्टिरिया पाए गए हैं. 57 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. बीते 21 दिनों में पीलिया पीड़तों की संख्या 7 से 433 तक पहुंच गई है. पूरे शहर में हर तरफ पीलिया तेजी से पैर पसारता दिख रहा है.
Last Updated : Apr 22, 2020, 12:29 PM IST