अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ में लगातार घट रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानिए देशभर का हाल
छत्तीसगढ़ में मुश्किल के बाद अब उम्मीद की किरण नजर आई है. पिछले 1 महीने से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. शासन-प्रशासन ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन भी लगाया है. इस बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट आई है.
छत्तीसगढ़ में कम हुए पॉजिटिव मरीज
By
Published : May 10, 2021, 8:00 AM IST
|
Updated : May 10, 2021, 11:11 AM IST
रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने लगी है. प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन के बाद से भी लगातार संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इन आंकड़ों में गिरावट साफ देखी जा सकती है. 1 मई को छत्तीसगढ़ में जहां 15 हजार से ज्यादा केस सामने आए तो वहीं अब 9 मई को संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 9 हजार तक पहुंच गई है. हालांकि मौत के आंकड़ों में कुछ खास फर्क नहीं आया है, लेकिन ये आंकड़ा 200 से नीचे पहुंच गया है.
छत्तीसगढ़ में शुरू हुई वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में लॉकडाउन को 1 महीने से ज्यादा दिन हो चुके हैं. इसका असर साफ तौर पर देखने भी मिल रहा है. राजधानी की अगर बात करें तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या 400 से नीचे है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर 18 फीसदी पर आ गया है.
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 लाख ही बनी हुई है. हर दिन देश में 4 लाख मामले सामने आ रहे हैं. मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो हर दिन 4 हजार के करीब लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं. देश के कई राज्यों ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगाया हुआ है. देश की राजधानी नई दिल्ली में भी संक्रमितों की संख्या में गिरावट आ रही है. कोरोना रिकवरी की बात करें तो यह दर अब फिर से 92 फीसदी को पार कर 92.02 फीसदी हो गई है. यह 13 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा है. टेस्ट का आंकड़ा बीते दिन की तुलना में घटा है. बीते दिन के 74 हजार 384 के मुकाबले आज 61 हजार 552 टेस्ट हुए हैं और 13 हजार 336 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 13 लाख 23 हजार 567 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घण्टे में 273 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 332 था. पूरे देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है.