छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में भाजयुमो के खिलाफ एनएसयूआई ने की शिकायत - BJYM accused of tearing posters of Bhupesh

NSUI files complaint against BJYM रायपुर में एनएसयूआई कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने पहुंचे और भाजयुमो के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. एनएसयूआई नेताओं का आरोप है कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल के पोस्टर फाड़े.

By

Published : Aug 26, 2022, 1:58 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर बुधवार को बड़ा प्रदर्शन किया. सीएम हाउस का घेराव करते हुए कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश की गई. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं पर सीएम भूपेश बघेल के पोस्टर को फाड़ने का आरोप लगा है. यह आरोप एनएसयूआई ने लगाया है. सीएम बघेल के पोस्टर को फाड़ने के खिलाफ गुरुवार की शाम एनएसयूआई के पदाधिकारी सिविल लाइन थाने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. BJYM accused of tearing posters of Bhupesh

भाजयुमो के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत:एनएसयूआई के पूर्व महासचिव प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाने पहुंचे थे. प्रशांत ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से किए गए कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के बैनर पोस्टर को फाड़ा गया. हमारे मुखिया को अपमानित करने की कोशिश की गई. इसके खिलाफ आज हमने सिविल लाइन थाने में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और FIR की मांग की है. इस मौके पर एनएसयूआई के प्रशांत चंद्राकर, शिवांक सिंह, संदीप विश्वकर्मा ,रिजवान खान ,दिनेश कुर्रे, दिव्यांश श्रीवास्तव के साथ अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे.

रायपुर में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मशाल रैली निकालकर कहा अपना अधिकार लेकर रहेंगे

20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज:भाजपाइयों की ओर से किए गए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. पुलिस जवानों के साथ मारपीट भी को गई. कुछ उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ की भी कोशिश की गई है. रायपुर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया जिन्होंने भी मारपीट और तोड़फोड़ की है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. सिविल लाइन और कोतवाली में मामला पंजीबद्ध किया गया है. पहले 6 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद वीडियो से पहचान कर अब तक 20 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है. और भी वीडियो खंगाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details