छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

एनएसयूआई ने रमन सिंह का किया पुतला दहन, पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी - सीएम रमन से माफी मांगने की मांग

एनएसयूआई ने डॉ रमन सिंह का विरोध करते हुए पुतला दहन (NSUI burnt the effigy of Dr Raman Singh) किया. इस दौरान सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की झूमाझपटी भी हुई.

NSUI burnt the effigy of Raman Singh
एनएसयूआई ने डॉ रमन सिंह का किया पुतला दहन

By

Published : May 16, 2022, 8:02 PM IST

Updated : May 16, 2022, 8:36 PM IST

रायपुर : एनएसयूआई ने बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का पुतला जलाया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझपटी हुई. बावजूद इसके ये कार्यकर्ता डॉ रमन सिंह का पुतला जलाने में कामयाब रहे। एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि जब तक डॉक्टर रमन सिंह इस मामले में माफी नहीं मांगेंगे तब तक लगातार एनएसयूआई उनके कार्यक्रमों का विरोध करेगी और उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे.

NSUI का विरोध प्रदर्शन
क्यों जलाया रमन सिंह का पुतला : राजनांदगांव में भाजपा के कार्यक्रम में भारत माता की तस्वीर जमीन पर रखने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर एनएसयूआई ने प्रदेश के सभी जिलों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का पुतला दहन किया. राजनांदगांव में डॉ रमन सिंह की मौजूदगी में भारत माता की तस्वीर जमीन पर रखी थी. इस तस्वीर को खुद डॉ रमन सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया था. हालांकि बाद में उन्होंने इस तस्वीर को डिलीट कर दिया था और उसकी जगह दूसरी तस्वीर जारी की.
NSUI burnt the effigy of Dr. Raman Singh



कांग्रेस ने डॉ रमन सिंह से की थी माफी मांगने की मांग :जब तक डॉ रमन सिंह को इस बात का आभास हुआ तब तक काफी देर हो चुकी थी. कांग्रेस ने इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से माफी की मांग की. माफी न मांगने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी . इस मामले में डॉ रमन सिंह ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इसके बाद एनएसयूआई ने पूरे प्रदेश में डॉ रमन सिंह का पुतला दहन किया.



पुलिस के साथ हुई झूमाझपटी :अंबेडकर चौक पर जैसे ही रमन सिंह का पुतला लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता पहुंचे. पुलिस ने इस पुतले को छीनने की कोशिश की. लेकिन इस बीच में ही कार्यकर्ता पुतला जलाने में कामयाब रहे .इस दौरान कई बार कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझपटी भी देखने को मिली. बार-बार पुलिसकर्मी पानी डालकर पुतले में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते रहे.

रमन से माफी मांगने की मांग :इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि ''पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भारत माता की तस्वीर जमीन पर रखने के मामले में माफी नहीं मांगी गई है. यही वजह है कि उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.'' इस दौरान एनएसयूआई ने एक बार फिर डॉ रमन सिंह से इस मामले को लेकर माफी मांगने की मांग की है.

क्या था पूरा मामला :बता दें कि वायरल तस्वीर में डॉक्टर रमन सिंह राजनंदगांव भाजपा के कार्यक्रम के दौरान एक पंडाल में खड़े होकर सभा को संबोधित कर रहे थे. उनके पास ही एक तस्वीर जमीन पर पड़ी थी. फोटो फ्रेम में भारत मां की फोटो थी. इसमें भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक माने जाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय जैसे नेताओं की तस्वीर भी लगी हुई है. यह तस्वीर डॉक्टर रमन सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. इसके बाद डॉ रमन सिंह ट्रोल हो गए.

Last Updated : May 16, 2022, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details