रायपुरः कोरोना काल में केंद्र सरकार ने कई सेवाओं और सुविधाओं में दी गई छूट को समाप्त कर दिया था. इसी कड़ी में रेलवे रिजर्वेशन (railway reservation) किराये में यात्रियों को मिलने वाली छूट को भी केंद्र सरकार (central government) ने बंद कर दिया था. कयास लगाए जा रहे थे कि कोरोना काल (corona period) के बाद स्थिति सामान्य होने पर केंद्र सरकार वापस इस छूट को शुरू करेगी लेकिन अब तक सरकार (Government) की ओर से वापस ली गई छूट को शुरू नहीं किया गया है.
आज इसका लाभ लेने वाला एक बहुत बड़ा वर्ग प्रभावित हो रहा है जिन लोगों को रेलवे रिजर्वेशन किराये में छूट मिलती थी. रेलवे द्वारा 58 साल से ऊपर की महिला और 60 साल से ऊपर के पुरुषों को रेलवे किराए में क्रमशः 50 और 40 फीसदी की छूट देती है. इसी तरह अधिमान्य पत्रकारों को भी लगभग 50 फीसदी की छूट रेलवे रिजर्वेशन (railway reservation) किराया में दी जाती है. इसके अलावा भी कई वर्गों को रेलवे रिजर्वेशन किराए में छूट दी जाती थी जो कि कोरोना काल के दौरान बंद कर दी गई है.
रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक शिव प्रसाद पवार के अनुसार रायपुर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 40 हजार लोग यात्रा करते हैं. जिसमें से लगभग 20 से 25 फीसदी यात्रियों को रेलवे रिजर्वेशन किराए में छूट दी जाती थी. सीनियर सिटीजन, पत्रकार, बीमार और दिव्यांग सहित कई वर्ग के लोग शामिल थे. लेकिन कोरोना काल के दौरान बीमार और दिव्यांगों को छोड़ कर बाकी रेलवे रिजर्वेशन किराया में दी जाने वाली छूट को बंद कर दिया गया है. इस छूट को दोबारा शुरू करने अब तक रेलवे विभाग की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.