छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों में मचा हड़कंप, जानिए क्यों - कवर्धा के अपर कलेक्टर बीएस उइके

Notice to Government employees of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों के लिए पांच कार्य दिवस सप्ताह व्यवस्था को लागू किया है. अब कर्मचारियों पर नजर भी रखी जा रही है. कवर्धा में ऑफिस से नदारद 8 सरकारी कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है. जांजगीर-चांपा में भी 68 कर्मचारियों से जवाब मांगा गया है.

notice to government employees of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों में मचा हड़कंप

By

Published : Feb 9, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 2:19 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए पांच कार्य दिन प्रति सप्ताह प्रणाली शुरू करने की घोषणा की गई है. छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 2 फरवरी को अधिसूचना जारी की है. इसके मुताबिक सभी मैदानी कार्यालयों में कार्यावधि सुबह 10 बजे से शाम 5.30 तक निर्धारित है. शासन के इस आदेश का पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने विभागीय कार्यालयों में निरीक्षण किया और नदारद कर्मचारियों को नोटिस थमाया है.

कवर्धा में नदारद कर्मचारियों को नोटिस (Notice to missing employees in Kawardha)

कवर्धा कलेक्टर रमेश कुमार के निर्देश के मुताबिक प्रशासनिक कसावट लाने 8 फरवरी को सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक अपर कलेक्टर बी एस उइके ने अलग-अलग विभागों के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया. एसडीएम कार्यालय और कवर्धा तहसील कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित मिले. वहीं समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले. कवर्धा के अपर कलेक्टर बीएस उइके ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. कुल 8 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. सभी अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है.

कार्यालयों का औचक निरीक्षण

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी सप्ताह में पांच दिन करेंगे काम - भूपेश बघेल

जांजगीर में नदारद कर्मचारियों को नोटिस (Notice to missing employees in Janjgir)

जांजगीर में विभिन्न कार्यालयों में अनुपस्थित 68 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर सहित राजस्व अधिकारियों ने जिला कार्यालय और अपने कार्य क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों का 10 बजे से 10.15 बजे निरीक्षण किया. कलेक्टर कार्यालय में 129 कर्मचारियों मे से 104 उपस्थित मिले और 14 अनुपस्थित थे. जिनमें से 3 मातृत्व अवकाश, 3 क्षेत्र भ्रमण पर थे. बाकी 8 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप

सक्ति एसडीएम रैना जमील ने 5 कार्यालय का निरीक्षण किया

सक्ती एसडीएम ने भी विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. सक्ती जनपद कार्यालय में बिना सूचना अनुपस्थित 6 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. चांपा एसडीएम ने भी 5 कार्यालयों का निरीक्षण किया, जहां 62 कर्मचारी अनुपस्थित थे. जिनमें 6 अवकाश पर थे. 2 प्रशिक्षण में थे. बाकी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जांजगीर, पामगढ़, डभरा के एसडीएम ने भी विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया.

Last Updated : Feb 9, 2022, 2:19 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details