रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शासकीय कर्मचारियों की कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए पांच कार्य दिन प्रति सप्ताह प्रणाली शुरू करने की घोषणा की गई है. छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने 2 फरवरी को अधिसूचना जारी की है. इसके मुताबिक सभी मैदानी कार्यालयों में कार्यावधि सुबह 10 बजे से शाम 5.30 तक निर्धारित है. शासन के इस आदेश का पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने विभागीय कार्यालयों में निरीक्षण किया और नदारद कर्मचारियों को नोटिस थमाया है.
कवर्धा में नदारद कर्मचारियों को नोटिस (Notice to missing employees in Kawardha)
कवर्धा कलेक्टर रमेश कुमार के निर्देश के मुताबिक प्रशासनिक कसावट लाने 8 फरवरी को सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक अपर कलेक्टर बी एस उइके ने अलग-अलग विभागों के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया. एसडीएम कार्यालय और कवर्धा तहसील कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित मिले. वहीं समाज कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थित मिले. कवर्धा के अपर कलेक्टर बीएस उइके ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. कुल 8 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. सभी अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है.
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी सप्ताह में पांच दिन करेंगे काम - भूपेश बघेल