रायपुर :जिले के 2 निजी अस्पतालों पर बेड की उपलब्धता की गलत जानकारी देने के खिलाफ कार्रवाई की गई. CMHO ने दोनों ही अस्पतालों से स्पष्टीकरण मांगा है. दोनों ही अस्पतालों को कोविड-19 मरीजों के भर्ती और उपचार की अनुमति दी गई है.
रायपुर के बालाजी और हेरिटेज अस्पतालों को CMHO ने नोटिस जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग के जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि स्थानीय कार्यालय में संस्था को कोविड-19 मरीज के भर्ती का उपचार करने की अनुमति प्रदान की गई है. जब लोगों ने फोन से ऑक्सीजन बेड उपलब्धता के संबंध में जानकारी मांगी तो संस्था ने बेड नहीं होने की जानकारी दी है. इस संबंध में कई शिकायतें कार्यालय को मिली है. शिकायत के संबंध में कोविड-19 मॉनिटरिंग पोर्टल में देखा गया कि अस्पताल में ऑक्सीजन बेड मौजूद है. गलत जानकारी देने के संबंध में नर्सिंग होम एक्ट के तहत विधिवत अनुशासनात्मत कार्रवाई की जा रही है. स्वास्थ विभाग ने लोगों को गलत जानकारी देने के संबंध में दोनों संस्थाओं से तत्काल स्पष्टीकरण भी मांगा है.