छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

ऑनलाइन वेबसाइट पर नहीं हो पा रहा रजिस्ट्रेशन, बच्चों के टीकाकरण की राह में अवरोध - ऑनलाइन वेबसाइट पर नहीं हो पा रहा रजिस्ट्रेशन

कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है. कोरोना के तीसरी लहर में देश में नया ओमीक्रोन वेरिएंट तेजी से फैलता जा रहा है. सावधानी के साथ ही 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन की तैयारी है. बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीनेशन लगाया जाना है. इधर, तकनीकी खामियों के चलते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है.

Obstacle in children's corona vaccine
बच्चों के कोरोना टीका में रोड़ा

By

Published : Jan 2, 2022, 1:41 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 2:27 PM IST

रायपुरः कोरोना के तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट हो गया है. कोरोना के तीसरी लहर में नया ओमीक्रोन वेरिएंट देश में तेजी से फैल रहा है. सावधानी के साथ ही 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन की तैयारी है. बच्चों को 3 जनवरी से वैक्सीनेशन लगाया जाना है. 15 से 18 वर्ष के बच्चों को लगने वाले वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है.

बच्चों के कोरोना टीका में रोड़ा
वेबसाइट नहीं हो रहा ओपन कैसे करें रजिस्ट्रेशनराजधानी रायपुर के रामसागर पारा में रहने वाले दीपक बनकर ने बताया कि मेरे घर में ही 2 बच्चे हैं. 3 तारीख से वैक्सीन लगनी है. वैक्सिनेशन के लिए आज हमने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की कोशिश की, लेकिन पोर्टल ओपन नहीं हो रहा है. इससे हम लोगों को दिक्कतें हो रही हैं.ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं खुल रहा साइटगोलबाजार के स्टेशनरी दुकान संचालक सागर अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के तीसरी लहर की सम्भावनाएं बताई जा रही हैं. इसको देखते हुए आने वाले भविष्य में क्या स्थिति बनने वाली है. उसके बारे में बहुत ही आशंका की स्थिति है. एक अच्छी खबर है कि सरकार ने 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए टीकाकरण चालू कर दिया है. लेकिन दुख की बात यह है कि जब मैंने अपने बच्चों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी चाही तो साइट नहीं खुल रहा है. इससे काफी परेशानी हो रही है.

रायगढ़ में कोरोना विस्फोट: 24 घंटे में मिले 50 नए कोरोना मरीज, बच्चे भी संक्रमित
कॉलेज स्टूडेंट्स को भी लगेगा टीका
सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और जिन कॉलेजों में 18 साल से कम उम्र के बच्चे पढ़ रहे हैं, उन सभी के साथ आज हमने मीटिंग की है. इसमें स्कूल और कॉलेज के लिए हमने नोडल अधिकारी नियुक्त किया है,. उनसे कॉर्डिनेट कर रहे हैं. उसमें इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि कब, कहां और कौन से स्कूल या कॉलेज के बच्चे आएंगे. इसकी जानकारी आज की मीटिंग में दे दी गई।. इसके साथ ही वैक्सिनेशन के दौरान क्या कुछ प्रक्रिया अपनाई जाएगी, इसकी भी जानकारी दे दी गई है. साइट बन जाएगा तो बच्चे खुद से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एक स्कूल में यदि कोई बच्चा रजिस्ट्रेशन किया है, यदि उसके साथ दूसरे स्कूल का बच्चा जाता है तो उसका भी वैक्सिनेशन किया जा सकता है.

Last Updated : Jan 2, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details