रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या (number of corona patients) कम होती हुई नजर आ रही है. दूसरी लहर (second wave of corona) के बाद अब तक प्रदेश में कोरोना के मोर्चे पर लगातार अच्छी खबर मिल रही है. बुधवार को प्रदेश में 29 हज़ार 119 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 26 लोग संक्रमित (26 people infected) मिले हैं. वहीं आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर (positivity rate) भी 0.09% रही. आज प्रदेश में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश के 2 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो है. इन जिलों में कबीरधाम और सूरजपुर शामिल है.
प्रदेश के 15 जिलों में नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज
प्रदेश के 15 जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है. इनमें ये जिलें शामिल हैं
- बेमेतरा
- कबीरधाम
- धमतरी
- बलौदाबाजार
- मुंगेली
- गौरेला पेंड्रा मरवाही
- सरगुजा
- कोरिया
- सूरजपुर
- बलरामपुर
- बस्तर
- दंतेवाड़ा
- सुकमा
- नारायणपुर
- बीजापुर
जबकि प्रदेश में कुल 26 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
अब तक प्रदेश में 1.74 करोड़ लोगों को लगाए गए टीके
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (21 सितम्बर तक) 1 करोड़ 74 लाख 40 हजार 152 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के एक करोड़ 29 लाख 18 हजार 724 लोगों को कोरोना का पहला टीका और 45 लाख 21 हजार 428 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में तीन लाख दस हजार 208 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 104 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 56 लाख 46 हजार 848 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 66 लाख 43 हजार 564 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है.