रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा ने सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा मंजूर कर लिया है. इसके लिए 27 जुलाई यानी मानसून सत्र के अंतिम दिन का समय तय किया गया है. अविश्वास प्रस्ताव पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इसपर चर्चा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस बीच सरकार ने इस साल का पहला अनुपूरक बजट पेश कर दिया है. इस पर शुक्रवार को चर्चा की जानी है.
सिंहदेव के इस्तीफे पर विधानसभा में हंगामा: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे को लेकर भाजपा सदस्यों ने सरकार को घेरा. सिंहदेव के विभाग के सवाल पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर जवाब देने खड़े हुए लेकिन भाजपा विधायकों ने (chhattisgarh assembly monsoon session)आपत्ति जताई. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सरकार को घेरा. इस सवाल पर हंगामा बरपा. फिर भाजपा ने सदन से वॉक आउट किया.
Chhattisgarh Political Crisis: बघेल और सिंहदेव के बीच मचे घमासान का विपक्ष को मिल सकता है फायदा ?
प्रधानमंत्री आवास योजना पर सरकार को घेरा:पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पूछा "प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत साल 2019-20 से 2022-23 तक कितने आवास स्वीकृत हुए. कितने आवास का काम पूरा हो गया. उन्होंने केंद्र सरकार से आए पत्रों का बंडल लहराते हुए कहा कि किसी पत्राचार का जवाब तक नहीं दिया गया. 35 हजार आवास अबतक पूरे नहीं हो पाए(chhattisgarh assembly monsoon session) हैं. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट भी किया. "