रायपुरः छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ओर से आयोजित नववर्ष मिलन समारोह (new year celebration in raipur) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की. वह रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचे. सीएम भूपेश बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और डीजीपी अशोक जुनेजा भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम बघेल ने महिलाओं को नए साल का गिफ्ट दिया. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप का शुभारंभ किया.
रायपुर नववर्ष मिलन समारोह में पहुंचे भूपेश बघेल क्या है अभिव्यक्ति ऐप
अभिव्यक्ति ऐप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की ओर से तैयार किया गया है. इस ऐप का उद्देश्य मुसीबत में फंसी महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराना है. पीड़ित महिला कहीं से भी अभिव्यक्ति ऐप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है. अभिव्यक्ति ऐप पर महिलाओं की सुरक्षा संबंधित टिप्स भी दिए जाएंगे. इसे फॉलो कर महिलाएं अपनी जानकारी पुलिस से शेयर कर सकती हैं. पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. जिसे महिलाएं अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकती हैं. एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद एक बटन दबाते ही पुलिस विभाग को इसकी सूचना मिल जाएगी. यह ऐप महिला सुरक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा.
Chhattisgarh Police के नव वर्ष मिलन समारोह में पहुंचे भूपेश बघेल, अभिव्यक्ति ऐप का किया शुभारंभ
साल का पहला दिन जवानों के साथ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शिरकत कर साल का पहला दिन जवानों के साथ बिताया है. इस मौके पर जवानों ने अपना अनुभव साझा किया. सीएम ने बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात दंतेश्वरी फाइटर की महिला जवानों से मुलाकात कर हौसला अफजाई की. दंतेश्वरी फाइटर की महिला अफसरों ने बताया कि बस्तर में नए कैम्प खोले जा रहे हैं. इसमें बहुत कम विरोध हुआ है. बस्तर के लोग विकास से जुड़ रहे हैं.