छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कराना चाहते हैं बच्चे का एडमिशन, तो पढ़ लीजिए ये खबर

Swami Atmanand English Medium School Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने के बाद हर कोई इन्हीं स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाना चाह रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल ने जनता के मन की बात को भांपते हुए 76 नए आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है. खास बात ये हैं कि इसी शैक्षणिक सत्र यानि 2022-23 से ही ये स्कूल खुल जाएंगे.

New Atmanand English Medium School
छत्तीसगढ़ में खुलेंगे नए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल

By

Published : Jun 25, 2022, 9:28 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी शैक्षणिक सत्र से 76 नये स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इन नये स्कूलों में छात्रों को एक जुलाई से प्रवेश दिया जाएगा. कलेक्टर्स को नए स्कूलों में जरूरत के अनुसार शैक्षिक और गैर शैक्षिक पदों की पूर्ति के साथ ही दूसरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. 76 नये स्कूलों के खुल जाने से राज्य में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की संख्या 171 से बढ़कर 247 हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय संचालित है. (New Atmanand English Medium School will open in Chhattisgarh)

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि "सभी 76 नये स्कूलों को शुरू किए जाने को लेकर शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अधोसंरचना की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. जिसके चलते इन स्कूलों का क्रेज बढ़ा है. मुख्यमंत्री के भ्रमण और भेंट-मुलाकात के दौरान बड़ी संख्या में पालक और बच्चे अंग्रेजी माध्यम स्कूल की मांग अपने इलाकों में करते रहे हैं. पालकों और बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में 76 और नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा करने के साथ ही अपने ट्वीटर हैण्डल से भी इसकी जानकारी दी थी.

CG Culture Council Meeting: छत्तीसगढ़ के घर-घर में पहुंचेगी शिल्पकला



यहा शुरू होंगे नए आत्मानंद स्कूल:शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने बताया कि "रायपुर में सबसे ज्यादा 12 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल और शुरू किए जा रहे हैं. जो मोवा, लालपुर, शांतिनगर, गुरूनानक चौक, मोहबा बाजार, सरोना, मदिर-हासौद, समोदा, गोबरानावापारा, सारागांव, तिलकनगर गुढ़यारी, बीरगांव रायपुर में खुलेंगे. इसी तरह बिलासपुर में लाल बहादुर हायर सेकेण्डरी स्कूल, अंबेडकर स्कूल एवं तिलकनगर बिलासपुर में, कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत पसान और कोरबी, बालको कोरबा में, कोरिया जिले में नवापारा पोड़ी, पिपरडांड बैकुण्ठपुर और केलहारी, कोण्डागांव जिले में कोण्डागांव, मरदापाल, कोनगुड़, कांकेर जिले में सरोना, कबीरधाम जिले में कचहरी पारा कवर्धा, बलौदाबाजार जिले में सरसींवा, सुहेला, भंटगांव, लवन, रायगढ़ जिले में कोड़ातराई, राजनांदगांव जिले में साल्हेवारा, धमतरी जिले में गोकुलपुर और चर्रा (कुरूद), बीजापुर जिले में कुटरू और मद्देड़, बालोद जिले में नयापारा राजहरा, गुण्डरदेही, देवरीबंगला, बस्तर जिले में करन्दोला (भानपुरी), धरमपुरा, बकावण्ड और नानगुर, बेमेतरा जिले में सिंघौरी, साजा, थानखम्हरिया और देवरबीजा, बलरामपुर जिले में रामचंदपुर, डौरा और चलगली में नवीन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू किए जा रहे हैं".

दो पालियों में स्कूल का किया जा सकता है संचालन: स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि "इन विद्यालयों में हिन्दी मीडियम पहले की तरह संचालित रहेंगे. हिन्दी माध्यम के शिक्षकों का पूरा सेटअप भी यथावत रहेगा. हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए निश्चित संख्या निर्धारित नहीं की गई है. स्कूल अपनी आवश्यकता एवं क्षमता अनुसार प्रवेश दे सकेंगे. विद्यालयों का संचालन आवश्यकतानुसार दो पालियों में किए जा सकता है, एक पाली में हिंदी मीडियम और दूसरी पाली में अंग्रेजी मीडियम की कक्षाएं लगेंगी.

विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ:स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने के बाद से ही स्कूल में एडमिशन लेन का क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. स्कूल में एडमिशन लेने के लिए हजारों की संख्या में आवेदन आ रहे हैं, प्रदेश में 76 नए स्कूल खोलने के बाद कक्षाओं की सीट बढ़ेगी और जिन छात्रों का प्रवेश नहीं हो पाया है उन्हें इसका लाभ मिल पाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details